Source :- LIVE HINDUSTAN

मिक्सी के पीले दाग साफ करने के टिप्स

समय के साथ रसोईघर में रखी मिक्सी के प्लास्टिक का रंग पीला पड़ना शुरू हो जाता है। जो कई बार रगड़ने से भी अच्छी तरह साफ नहीं होता है। मिक्सी में लगे ये पीले दाग, ना सिर्फ देखने में खराब लगते हैं बल्कि आपकी रसोई के लुक को भी खराब कर देते हैं। अगर आपके किचन के कोने में भी ऐसी पीले दाग वाली मिक्सी रखी हुई है तो ये क्लीनिंग टिप्स आपकी मुश्किल को आसान बनाकर उसके दाग साफ करके नई जैसी चमक वापस देने में मदद कर सकते हैं। Pic Credit: youtube

SOURCE : LIVE HINDUSTAN