Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
इंटरवल के बाद कहानी देख हिल जाएगा दिमाग

ओटीटी पर ऑडियंस के लिए एंटरटेनमेंट का भरपूर खजाना मौजूद है। इस पर सभी दर्शकों की पसंद के अनुसार वेब सीरीज आती है, जिनमें से कुछ बहुत ही शानदार है तो वहीं गिनी-चुनी बोरिंग होती है। जैसे बहुत से दर्शक रोमांटिक, क्राइम और हॉरर देखना पसंद करते हैं, तो कुछ को साइकोलॉजिकल देखना भाता है। अगर आप भी ओटीटी पर साइकोलॉजिकल देखने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए ‘रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस ‘ और ‘अंधाधुंध’ जैसी बेहतरीन साइकोलॉजिकल वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। ‘मिर्जापुर’, ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘पाताल-लोक’ अगर आपने देख ली है तो आप इस सीरीज को बिना सोचे देख ले। आज हम आपको 7 एपिसोड वाली 2024 में सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

सीरीज का सस्पेंस हिला देगा दिमाग

2024 में आई इस क्राइम साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज का नाम ‘खोज: परछाइयों के उस पार’ है। इस सीरीज में शुरुआत से लेकर अंत तक जबरदस्त सस्पेंस है जो आपके होश उड़ा देगा। इस सीरीज की कहानी में एक प्वाइंट पर आपका दिमाग भी हिल जाएगा और सोचने पर मजबूर हो जाएगी कि आखिर इस सीरीज में हो क्या रहा है। 7 एपिसोड की इस वेब सीरीज की शुरुआत वेद नाम के वकील से होती है जो अपनी पत्नी की तलाश नें पुलिस स्टेशन पहुंचता है और वहां जाकर कहता है कि उसकी बीवी मिसिंग है। वेद की वाइफ का रोल पूरी सीरीज में अनुप्रिया गोयनका ने प्ले किया है। दरअसल, यह कहानी एक पति, वेद की है जो अपनी पत्नी मीरा के लापता होने के बाद उसकी तलाश में है। जब एक महिला जो मीरा होने का दावा करती है, वापस आती है तो वेद को संदेह होता है कि वह झूठ बोल रही है।

ओटीटी की बेस्ट साइको थ्रिलर

2024 की इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देख सकते हैं। इस सीरीज का निर्देशन प्रबल बरुआ ने किया है। ये सीरीज ओटीटी पर 27 दिसंबर, 2024 को आई थी। इसमें शारिब हाशमी, अनुप्रिया गोयनका और आमिर दलवी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज 1989 की फिल्म ‘खोज’ के रीमेक के रूप में बनाई गई है। सीरीज में कुछ ट्विस्ट और टर्न हैं जो कहानी को और अधिक रोमांचक बनाते हैं।

SOURCE : KHABAR INDIATV