Source :- LIVE HINDUSTAN

हम सबके पास ढेरों सवाल होते हैं, बस नहीं होता जवाब पाने का विश्वसनीय स्रोत। इस कॉलम के जरिये हम एक्सपर्ट की मदद से आपके ऐसे ही सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे। इस बार सौंदर्य विशेषज्ञ देंगी आपके सवालों के जवाब। हमारी एक्सपर्ट हैं, गुंजन तनेजा

मैं जब भी मस्कारा लगाती हूं, वह आंखों के निचले हिस्से में बुरी तरह से फैल जाता है। मस्कारा लगाने की सही तकनीक क्या है और मस्कारा खरीदते वक्त किन बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए?

– पूजा त्रिपाठी, गोरखपुर

अगर आपका मस्कारा लगाने के बाद फैल रहा है, तो इसका मतलब है कि वह वॉटर प्रूफ नहीं है। हमेशा अपने लिए अच्छे ब्रांड का वॉटर प्रूफ मस्कारा लें। खराब क्वालिटी के मस्कारा से आपके पलकों की सेहत भी बिगड़ सकती है और वो टूट सकते हैं। वॉटर प्रूफ मस्कारा इस्तेमाल करते वक्त यह भी ध्यान रखें कि फेस वॉश से चेहरा धोने से वह हटेगा नहीं। उसे हटाने के लिए आपको मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करना होगा। हर दिन मेकअप रिमूवर से मस्कारा को उतारने के बाद ही सोएं। मस्कारा लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वह सिर्फ पलकों पर लगे, आपकी त्वचा पर लगे। इसके लिए पलकों के नीचे टिश्यू पेपर या फिर विजिटिंग कार्ड रखकर मस्कारा लगाएं। इससे अतिरिक्त मस्कारा कार्ड पर आ जाएगा और आपकी त्वचा सुरक्षित रहेगी।

मेरी मां के चेहरे पर बहुत सारे काले-काले धब्बे यानी फ्रेकल्स हैं। उन्हें यह समस्या काफी समय से है। मां ने काफी सारे उपाय भी आजमाए, पर कोई लाभ नहीं हुआ है। फ्रेकल्स से छुटकारा पाने या फिर उसके निशान को कम करने का कृपया कोई उपाय बताएं।

– अलीशा कुमारी, पटना

फ्रेकल्स से छुटकारा सिर्फ केमिकल पील्स और प्रोफेशनल ट्रीटमेंट के माध्यम से ही संभव है। फिर भी इस निशान को हल्का करने के लिए आप दो चीजों को आजमा सकती हैं। सबसे पहले तो विटामिन-सी को चेहरे पर लगाएं। इसके लिए आप केमिस्ट से विटामिन-सी वाला पाउडर खरीदकर चेहरे पर लगा सकती हैं। वैसे, विटामिन-सी का सबसे आसानी से उपलब्ध स्रोत संतरा है। संतरे को बीच से काटकर उसे फ्रेकल्स वाली जगह पर नियमित रूप से रगड़ें। ऐसा करने से फ्रेकल्स के निशान धीरे-धीरे हल्के हो जाएंगे। दूसरी बात, जब भी धूप में घर से बाहर निकलें तो चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें। उससे फ्रेकल्स नियंत्रित होते हैं यानी नए फ्रेकल्स चेहरे पर नजर नहीं आएंगे। घरेलू नुस्खों की मदद से आप फ्रेकल्स के निशान को हल्का कर सकती हैं या फिर नए फ्रेकल्स के निर्माण को रोक सकती हैं। पर, इनसे पूरी तरह से छुटकारा पाने के लिए आपको प्रोफेशनल ट्रीटमेंट ही रुख करना होगा।

मेरी त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील है। खासतौर से गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकलते ही चेहरे पर बहुत ज्यादा पसीना आने लगता है और चेहरे की त्वचा लाल भी हो जाती है। इस समस्या को मैनेज करने के लिए क्या किया जा सकता है?

– लतिका श्रीवास्तव, कानपुर

कुछ लोगों की त्वचा सूरज की रोशनी के प्रति बहुत ज्यादा संवेदनशील होती है। गर्मी के मौसम में बाहर निकलने पर बहुत ज्यादा पसीना आना और चेहरे की त्वचा का लाल होना इस बात का संकेत है कि आपकी त्वचा भी सूरज की रोशनी के प्रति संवेदनशील है। इस समस्या का एक ही उपाय है, सावधानी बरतना और सूरज की सीधी राेशनी से बचना। घर से बाहर निकलने से पहले हमेशा एसपीएफ 50 वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं। सनस्क्रीन लगाने के 20 मिनट बाद ही घर से बाहर निकलें। इससे चेहरे के लाल होने की समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण आ जाएगा। क्रीम बेस्ड स्किन केयर प्रोडक्ट की जगह पाउडर बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। फेस पाउडर चेहरे पर लगाएं। इससे पसीने को सूखने में मदद मिलेगी। सीधे धूप में जाने से बचें। अगर धूप में बाहर निकलना आपकी मजबूरी है, तो हमेशा छाता लेकर ही निकलें या फिर अपने चेहरे को सूती दुपट्टे से ढककर घर से बाहर निकलें।­

SOURCE : LIVE HINDUSTAN