Source :- NEWS18
Last Updated:May 10, 2025, 07:49 IST
अमिताभ बच्चन पहलगाम अटैक के बाद से एक्स और ब्लॉग पर चुप्पी साधे हुए हैं. वह लगातार 21 दिन से सिवाय नंबर के न तो एक्स पर और न ही ब्लॉग पर कुछ लिख रहे हैं. यूजर्स ने उनसे पहलगाम टेरर अटैक और ऑपरेशन सिंदूर पर बोलन…और पढ़ें
अमिताभ बच्चन पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. (फोटो साभारः अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
हाइलाइट्स
- अमिताभ बच्चन 21 दिन से सोशल मीडिया पर मौन हैं.
- अमिताभ ने आखिरी बार 22 अप्रैल को ट्वीट किया था.
- नेटिजंस उनके ट्वीट्स को डिकोड करने की कोशिश कर रहे हैं.
मुंबई. अमिताभ बच्चन 82 साल के हो चुके हैं. फिल्मों में एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. अक्सर लिखते हैं. लेकिन पिछले 21 दिनों से सोशल मीडिया पर अपनी प्रेजेंस दिखा रहे हैं. लेकिन ट्वीट और ब्लॉग नंबर के अलावा कुछ नहीं लिख रहे हैं. एक्स पर उनके ब्लैंक ट्वीट देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. अमिताभ ने आखिरी बार 22 अप्रैल को ट्वीट नंबर के साथ अपने एक्स अकाउंट पर एक मैसेज- साइलेंटXक्रोमोसोम… मस्तिष्क का निर्णय- लिखा था. इसी दिन उन्होंने अपने ब्लॉग में नंबर के साथ लिखा था,”काम हर बीमारियों का इलाज है.”
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 लोगों को हत्या की थी. इसके बाद, अमिताभ बच्चन ने एक एक्स पर एक ट्वीट किया. लेकिन किसी इसमें सिवाय ट्वीट नंबर के अलावा कुछ नहीं था. ब्लॉग में भी कुछ ऐसा ही था. इसे लोगों उनकी चुप्पी, सरकार के खिलाफ न बोलने से जोड़कर देखा. कुछ लोगों ने कहा कि वह मारे गए लोगों के लिए शांत हैं. कुछ नहीं बोल रहे हैं. लेकिन अमिताभ ने लगातार चुप्पी साधी हुई है.

अमिताभ बच्चन के ब्लैंक ट्वीट.
लोगों के सवालों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. ना ही पहलगाम हमले पर एक ट्वीट किया और न ही ब्लॉग में लिखा. अमिताभ लगातार 21 दिन से ऐसा ही कर रहे हैं. नेटिजंस अब उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉट्स शेयर कर रहे हैं और अन्य लोगों से इसके बारे में पूछ रहे हैं. इसे डिकोड करने की कोशिश कर रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि पहलगाम अटैक पर कुछ नहीं बोला, तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर ही ट्वीट कर दो. लेकिन अमिताभ का कोई रिएक्शन नहीं है.

अमिताभ बच्चन का आखिरी ब्लॉग, जिसमें कुछ लिखा था.
अमिताभ बच्चन के ट्वीट न करने पर लोगों का तरह-तरह के कयास
एक यूजर ने लिखा, “भारत के साइलेंट (ट्वीटलेस?) सुपरस्टार XY क्रोमोसोम का सीक्रेट. एक अन्य यूजर ने पूछा, “वह क्या कर रहे हैं?” कुछ लोगों ने सवाल उठाए हैं कि अमिताभ किसी टूल का टेस्ट कर रहे हैं या फिर ऑटो जनरेटेड ट्वीट का टेस्ट कर रहे हैं. यूजर ने लिखा,”मुझे लगता है कि वह किसी टूल का टेस्ट कर रहे हैं जो उनके ट्वीट्स को खुद चलाता है, ताकि वह अपने गॉडफॉर्सेकन नंबरिंग ट्वीट प्रोटोकॉल में मदद कर सके! इसका कोई मतलब नहीं बनता.”
About the Author

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18