Source :- BBC INDIA

लेफ़्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ़ चौधरी

इमेज स्रोत, Getty Images

24 मिनट पहले

पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत ने उसके तीन सैन्य हवाई अड्डों पर मिसाइलें दागी हैं. भारत ने अभी तक इन दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

सरकारी टीवी चैनल पर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ़ चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना इसका ‘जवाब देगी.’

उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने भारत की अधिकतर मिसाइलों को गिरा दिया था. उन्होंने कहा कि देश की सेनाएं ‘पूरी तरह तैयार हैं.’

पाकिस्तान ने जिन सैन्य हवाई अड्डों को निशाना बनाए जाने का दावा किया है उनमें से एक रावलपिंडी का नूर ख़ान है जो कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 10 किलोमीटर दूर है.

पाकिस्तान का ‘ऑपरेशन बुनयान मरसूस’

पाकिस्तान के सरकारी टीवी और फ़ौज के जनसंपर्क विभाग ने कहा है कि उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ जवाबी हमला शुरू कर दिया है. भारत ने पाकिस्तान के इन दावों पर अब तक कुछ नहीं कहा है.

पाकिस्तान की फ़ौज के जनसंपर्क विभाग आईएसपीआर के मुताबिक़, पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई को ‘ऑपरेशन बुनयान मरसूस’ का नाम दिया है.

भारत ने सात मई, बुधवार को तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कई स्थानों पर हमले किए थे.

इस हमले के बाद पाकिस्तान ने 33 लोगों की मौत के साथ बड़े नुक़सान की बात मानी थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की शुरुआत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले से हुई. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी.

उमर अब्दुल्लाह क्या बोले?

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह

इमेज स्रोत, Getty Images

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में एक अधिकारी की मौत हुई है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “राजौरी से दुखद खबर. हम ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सर्विस के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है. कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ ज़िले में थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे.”

“पाकिस्तान की ओर से आज गोलाबारी में राजौरी शहर को टारगेट किया गया. इसी दौरान अतिरिक्त ज़िला विकास आयुक्त राज कुमार थापा का घर निशाने पर आया और हमले में उनकी मौत हो गई.”

छोड़िए X पोस्ट

X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए ‘अनुमति देंऔर जारी रखें’ को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

गुरुवार को क्या हुआ

राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

गुरुवार को भारत और पाकिस्तान ने हमले को लेकर अपने-अपने दावे किए.

भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़, “जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के मिलिट्री स्टेशन पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल अटैक किए गए हैं. इन हमलों को नाकाम कर दिया गया है.”

रक्षा मंत्रालय ने कहा, “किसी भी तरह के जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ है. भारत अपनी संप्रभुता और अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

भारत ने कहा कि इन सभी मिसाइलों को एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक रोक दिया और उन्हें नाकाम कर दिया.

उधर, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने जम्मू कश्मीर में किसी भी हमले की ज़िम्मेदारी से इनकार किया है.

ख़्वाजा आसिफ़ ने बीबीसी से कहा, “हम इनसे इनकार करते हैं, हमने अभी तक कुछ नहीं किया है. जब पाकिस्तान हमला करेगा तो सभी को पता चल जाएगा.”

जम्मू कश्मीर में धमाके और ब्लैकआउट की रिपोर्टें आने के कुछ ही देर बाद ख़्वाजा आसिफ़ बीबीसी से बात कर रहे थे.

बुधवार को क्या हुआ

रावलपिंडी

इमेज स्रोत, Getty Images

बुधवार 8 मई को भारत के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि “विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफ़ेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया गया है.”

साथ ही भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग कर भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की.

वहीं पाकिस्तान ने भी भारत पर ऐसा ही आरोप लगाते हुए कहा कि उसने भारत के 25 ड्रोन्स मार गिराए हैं.

बीबीसी ने दोनों देशों के किसी भी दावे की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं की है.

बीबीसी

7 मई को क्या हुआ?

पाकिस्तान

इमेज स्रोत, ANI

भारत ने बुधवार को तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर हवाई हमले किए थे. भारत की ओर से कहा गया कि उसने पाकिस्तान में ‘आतंकी ठिकानों’ को निशाना बनाया.

वहीं पाकिस्तान ने अपनी धरती पर ‘आतंकी कैंप’ होने के भारत के दावे को ख़ारिज किया है.

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर हवाई हमले किए जाने की जानकारी दी. भारत ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया.

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “पहलगाम हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए हैं.” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आधारित ‘आतंकवादी’ मॉड्यूल्स पर भारत की ख़ुफ़िया निगरानी से संकेत मिला था कि भारत के ख़िलाफ़ आगे भी हमले हो सकते हैं, इसलिए इससे निपटना ज़रूरी समझा गया.

बीबीसी

भारत ने कहा कि उसने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में नौ जगहों को निशाना बनाया. वहीं पाकिस्तान ने बाद में कहा कि छह जगहों पर हमला हुआ.

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने पाँच भारतीय जेट और एक ड्रोन को मार गिराया है, जिसकी भारत ने पुष्टि नहीं की है.

बुधवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में इस दावे का संदर्भ देते हुए, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि पाकिस्तान ने अपना ‘जवाब’ दे दिया है.

पाकिस्तान ने कहा है कि भारत की कार्रवाई में 31 लोग मारे गए और 57 लोग घायल हुए हैं.

दुनिया भर के नेताओं ने भारत और पाकिस्तान से शांति बनाए रखने की अपील की है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वो किसी तरह की मदद कर सकते हैं, तो करेंगे.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

SOURCE : BBC NEWS