Source :- LIVE HINDUSTAN
Dividend Stock: चर्चित कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Britannia Industries Ltd) की तरफ से एक बार फिर डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से इस बार एक शेयर पर 75 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।

Dividend Stock: चर्चित कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Britannia Industries Ltd) की तरफ से एक बार फिर डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से इस बार एक शेयर पर 75 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस डिविडेंड के विषय में एक्सचेंज को गुरुवार को अपडेट किया है।
हर शेयर पर 75 रुपये का फायदा
शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि एक रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 75 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की 106वीं एजीएम 11 अगस्त 2025 को है। माना जा रहा है कि इसी के आस-पास रिकॉर्ड डेट का भी कंपनी ऐलान कर सकती है।
21वीं बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही है कंपनी
इससे पहले कंपनी ने 20 बार डिविडेंड दिया है। कंपनी ने पहली बार 2001 में डिविडेंड दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 5.5 रुपये का डिविडेंड दिया था। दूसरी बार कंपनी ने 2007 में एक शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, आखिरी बार कंपनी 2024 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने हर शेयर पर 73.50 रुपये का डिविडेंड कंपनी ने दिया था।
ब्रिटानिया के शेयरों को 2 बार बांटा गया है। पहली बार कंपनी के शेयरों का बंटवारा 2010 में किया गया था। तब कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांटा गया था। वहीं, दूसरी बार कंपनी के शेयरों का बंटवारा 2018 में किया गया था। दूसरे बार कंपनी के शेयरों के बंटवारे के बाद फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो गया है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
शुक्रवार को ब्रिटानिया के शेयर 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 5425 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 2025 में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 9.74 प्रतिशत की तेजी आई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN