Source :- NEWS18

नई दिल्ली. साल 1987 में रिलीज हुई ‘मिस्टर इंडिया’ बॉलीवुड कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक है. इसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी नजर आई थी. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि इस मूवी के लिए अनिल कपूर पहली पसंद नहीं थे. हाल ही में पॉपुलर राटइर जावेद अख्तर ने बताया कि वह ‘मिस्टर इंडिया’ को अमिताभ बच्चन के साथ बनाना चाहते थे और साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें फिल्म का आइडिया कैसे आया था.

मिड-डे के साथ इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने बताया कि अमिताभ बच्चन एक फिल्म का मुहूर्त करने वाले थे, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे. यह तय किया गया कि मुहूर्त में उनकी आवाज चलाई जाएगी. उन्होंने कहा, ‘उन्हें मुहूर्त करना था. अमिताभ की आवाज रिकॉर्ड की गई और मुहूर्त शॉट के दौरान उसे चलाया गया तो, इससे मुझे एक आइडिया आया कि अगर यह आवाज इतनी पॉपुलर और प्रभावी है, तो हम अमिताभ के साथ ‘इनविजिबल मैन’ क्यों नहीं बना सकते? हमें उनकी डेट्स भी नहीं लेनी पड़ेंगी. ज्यादातर समय हम शूट कर सकते हैं और बाद में वह अपनी आवाज डब कर देंगे. इसी तरह से यह आइडिया शुरू हुआ.’

सलीम खान से अलग होने के बाद रुक गया काम
उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे वह बच्चों के भावनात्मक पहलू को जोड़ना चाहते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि बच्चे एक अदृश्य आदमी के आडिया से इम्प्रेस हो जाएंगे. हालांकि, राइटर साथी सलीम खान से अलगाव के बाद फिल्म का काम रुक गया. इसके बाद जावेद अख्तर ने अकेले ही फिल्म को पूरा किया.

‘जिस आदमी के साथ मैं 18 साल तक..’, तलाक से पहले रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग दिखे रवि मोहन, तो छलक पड़ा आरती का दर्द

कोई भी फिल्म बनाने को नहीं था तैयार
‘मिस्टर इंडिया’ को लेकर जावेद ने बताया कि उन्होंने स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स खुद ही लिखे थे, लेकिन शुरुआत में फिल्म को कोई खरीदार नहीं मिल रहे थे. जावेद अख्तर ने आगे कहा, ‘मैंने इसे पूरी तरह से खुद ही कम्प्लीट किया, स्कीनप्ले और डायलॉग्स लिखे. लोग कहने लगे, ‘अरे इनविजिबल आदमी, अरे ये इफेक्ट, इस तरह की फिल्में थोड़ी चलती हैं, ये थोड़ी हिट होती हैं.’ हालांकि, जावेद ने बताया कि बोनी को यह कॉन्सेप्ट पसंद आया और वे इसे अपने छोटे भाई अनिल कपूर को एक बड़ी एक्ट्रेस के साथ लॉन्च करने के लिए बनाना चाहते थे, जिससे फिल्म को हरी झंडी मिल गई.

क्या अमिताभ बच्चन के कारण टूटी दोस्ती?
जावेद अख्तर ने बताया कि कहा कि कई लोगों का मानना था कि उनके और सलीम खान के बीच अलगाव का कारण उनकी अमिताभ बच्चन के साथ नजदीकी थी, लेकिन ऐसा नहीं था. जावेद अख्तर ने कहा, ‘कई लोगों ने सोचा कि मेरा अमिताभ बच्चन के साथ बहुत दोस्ताना रिश्ता था, इसलिए मैंने सलीम खान से अलग होने का फैसला किया. इसलिए अगले 10 सालों तक मैंने अमिताभ बच्चन के साथ कोई फिल्म नहीं की. मुझे कुछ ऑफर मिले थे, लेकिन मैंने उन्हें स्वीकार नहीं किया, क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि लोग कहें कि मैंने इस पार्टनरशिप को किसी सपोर्ट के कारण तोड़ा.’

SOURCE : NEWS18