Source :- LIVE HINDUSTAN
पोको का 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन Poco M6 Plus 5G ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका Flipkart पर दिया गया है। इस डिवाइस को 10 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।
अगर आप एक शानदार कैमरा फोन की तलाश में हैं लेकिन बजट आपकी जेब पर भारी पड़ रहा है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाले Poco M6 Plus 5G को Flipkart पर भारी छूट के साथ लिस्ट किया गया है। यह फोन ना सिर्फ डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है, बल्कि इसके साथ बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
Poco M6 Plus 5G का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि पिछले साल इसके लॉन्च के वक्त अगस्त, 2024 में इसकी कीमत 12,999 रुपये थी, यानी ग्राहकों को सीधा 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
अगर ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें 5 प्रतिशत का अतिरिक्त अनलिमिटेड कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा, पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर ग्राहक 6,800 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज पर मिलने वाला लाभ उस पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
ऐसे हैं Poco M6 Plus 5G के स्पेसिफिकेशंस
Poco M6 Plus 5G में 6.79 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz के हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। स्क्रीन को स्क्रैच से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मौजूद है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एक्सिलरेटेड एडिशन प्रोसेसर दिया गया है, जो कि मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए परफेक्ट है।
इस फोन की सबसे खास बात है इसका 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा f/2.5 अपर्चर के साथ दिया गया है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है।
बैटरी की बात करें तो फोन में 5,030mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन Android 14 आधारित HyperOS पर चलता है। Poco M6 Plus 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G सपोर्ट के साथ-साथ Wi-Fi, Bluetooth 5.0, इंफ्रारेड और USB Type-C पोर्ट जैसे सभी जरूरी फीचर्स दिए गए हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN