Source :- NEWS18
Last Updated:May 10, 2025, 21:52 IST
‘मैंने प्यार किया’ फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री ने प्यार के खातिर राजमहल का सुख त्याग दिया था, वहीं मशहूर एक्ट्रेस ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. आजकल एक्ट्रेस अपने व्लॉग की वजह से सुर्खियों में हैं. उन्होंने ‘द…और पढ़ें
एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)
हाइलाइट्स
- एक्ट्रेस ने प्रेमी संग भागकर शादी की थी.
- एक्टर के माता-पिता ने शादी का विरोध किया था.
- एक्ट्रेस ने ज्योतिष को गलत साबित किया.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस की शादी को 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं. वे आज अपनी निजी जिंदगी के साथ-साथ फिल्मी करियर से भी खुश हैं. वे अक्सर व्लॉग पोस्ट करती हैं और अपनी जिंदगी के बारे में कई दिलचस्प किस्से फैंस को सुनाती हैं. एक्ट्रेस ने कुछ साल पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया किया था कि उन्हें भागकर शादी करनी पड़ी थी, क्योंकि उनके ब्वॉयफ्रेंड के पिता उनके रिश्ते के खिलाफ थे.
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने आधी रात को भागकर शादी की थी. जब कपिल ने रिश्ते की शुरुआत के बारे में पूछा, तो परमीत ने कहा, ‘उन्हें मुझसे शादी करने के लिए मजबूर किया. अर्चना ने फिर कहा, ‘उन्होंने मुझे प्रपोज किया और हम वाकई में भाग गए थे.’ परमीत ने आगे कहा, ‘रात 11 बजे हमने शादी करने का फैसला किया. हम एक पंडित को ढूंढने निकले और रात 12 बजे पंडित ने भी पूछा, ‘तुम भागे हुए हो? लड़की बालिग है?’ मैंने कहा, ‘मेरे से ज्यादा बालिग है.’ उन्होंने कहा कि यह सही तरीका नहीं है और हमें सुबह शुभ समय का इंतजार करना चाहिए. हमने उन्हें कुछ पैसे दिए और वह अगले दिन सुबह 11 बजे आए और हमारी शादी हो गई.’ अर्चना पूरन सिंह के पति परमीत शेट्टी भी मशहूर एक्टर हैं. उन्होंने शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘धड़कन’ में उनके देवर का रोल निभाया था.

अर्चना पूरन सिंह का करियर शानदार रहा है. (फोटो साभार: Instagram )
सफल शादी का खोला राज
कपिल ने फिर पूछा कि क्या माता-पिता की ओर से कोई विरोध हुआ, तो अर्चना ने कहा, ‘बहुत सारा ड्रामा हुआ. परमीत के माता-पिता ने अपनी असहमति जताई. उन्हें लगा कि मैं उनसे थोड़ी बड़ी हूं और मैं एक एक्ट्रेस हूं. लेकिन इसके बावजूद, मैं यह कहना चाहूंगी कि शादी के बाद उन्होंने मुझे पूरे दिल से स्वीकार किया. लेकिन उनके पास कोई और विकल्प नहीं था.’ परमीत ने कहा कि वे एक-दूसरे के लिए परफेक्ट थे, इसलिए उनकी शादी इतनी लंबी चली.
ज्योतिष को किया गलत साबित
अर्चना ने कहा कि यह अच्छा हुआ कि उन्होंने जल्दी में शादी कर ली, वरना शायद कुछ हिचकिचाहट होती. उन्होंने कहा, ‘हमारी शादी के कई साल बाद मैंने एक पंडित से हमारी कुंडली मिलवाई और वह बहुत परेशान हो गए. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं अपनी शादी में खुश हूं और मैंने हां कहा. उन्होंने मुझे बताया कि अगर उन्होंने हमारी कुंडली पहले देखी होती, तो वे हमें शादी करने की सलाह नहीं देते. हमने ज्योतिष को गलत साबित कर दिया.’
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18