Source :- KHABAR INDIATV
विराट कोहली और रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम अब अगले महीने इंग्लैंड टूर पर जाने के लिए तैयार है। भारत ने अपनी आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। तब से लेकर अब तक भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ बदल चुका है। खास तौर पर तीन खिलाड़ी एक एक कर रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। अब जब भारतीय टीम फिर से टेस्ट के लिए मैदान में उतरेगी तो काफी कुछ बदला हुआ नजर आएगा।
कौन होगा टीम इंडिया का नया सलामी बल्लेबाज
रविचंद्रन अश्विन ने तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान ही टेस्ट से संन्यास ले लिया था और वे अचानक सीरीज को छोड़कर वापस घर आ गए थे। लेकिन तब ये किसी ने भी नहीं सोचा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल 5 दिन के अंतराल पर टेस्ट से रिटायर हो जाएंगे। अभी तक तो सलामी बल्लेबाज की ही तलाश की जा रही थी, लेकिन अब तो नंबर चार की खोज करनी होगी। भारतीय टीम को नए सिरे से तैयार करना होगा। वैसे अगर रोहित की जगह सलामी बल्लेबाज की बात करें तो यहां पर केएल राहुल का नाम सबसे आगे चल रहा है। वैसे तो केएल राहुल नीचे के क्रम में भी खेल सकते हैं, लेकिन जब भी जरूरत पड़ी तो उन्होंने पारी का आगाज भी किया है और काफी सफल भी रहे हैं। लेकिन रोहित शर्मा की मौजूदगी की वजह से उन्हें लगातार टॉप आर्डर पर मौका नहीं मिल पा रहा था। इस बीच दूसरे ओपनर के तौर पर साई सुदर्शन का भी नाम चल रहा है।
साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी हो सकती है हिट
साई सुदर्शन ने अभी आईपीएल में कमाल की बल्लबाजी की है और अपनी टीम को मैच जिताए हैं। साई सुदर्शन के आने से होगा ये कि राहुल पहले की ही तरह नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करते रहेंगे। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के रूप में दो युवा बल्लेबाज भारत को मिल जाएंगे। ये दोनों ही अभी नए हैं और युवा हैं, अगर ये जोड़ी सफल रही तो ये काफी लंबे वक्त तक खेल सकते हैं। हालांकि ये देखना होगा कि बीसीसीआई किसे मौका देती है और आने वाले वक्त में भारतीय टीम का नया ओपनर कौन होता है।
श्रेयस अय्यर और सरफराज सबसे बड़े दावेदार
इस बीच बात अगर विराट कोहली के जाने से खाली नंबर चार की करें तो यहां भी कई सारे दावेदार हैं। श्रेयस अय्यर इसके लिए तगड़े दावेदार हैं। वे पिछले काफी वक्त से टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। विराट कोहली से जाने से उन्हें नंबर चार पर मौका दिया जा सकता है। इस बीच सरफराज खान भी अपनी दावेदारी नंबर चार के लिए पेश कर सकते हैं। लेकिन इतना तो तय है कि जब बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन करने के लिए बैठेगी तो उनके सामने तमाम सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आसान तो नहीं होने वाले। साथ ही जो भी खिलाड़ी नया कप्तान बनेगा, उसके सामने चुनौतियां इतनी सारी हैं कि उनका सामना आसान काम नहीं होगा।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV