Source :- KHABAR INDIATV
सचिन तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट को 12 मई को एक बड़ा धक्का लगा, जब दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। हालांकि अच्छी बात ये है कि कोहली अभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं छोड़ रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास लेकर भी कोहली अभी वनडे खेलते रहेंगे, लेकिन अब बहुत कम ऐसा होगा कि वे भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएं। इस बीच कोहली के संन्यास से अब सचिन तेंदुलकर का एक महारिकार्ड तोड़ना काफी मुश्किल हो गया है।
सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं 100 शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज अभी भी सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 664 मैच खेलकर 100 शतक लगाए हैं। जब सचिन ने ये कीर्तिमान रचा था, तब किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि उनके करीब भी कोई आ सकता है। लेकिन विराट कोहली अपनी धुन में चलते चले आए और अब वे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली अब तक 550 इंटरनेशनल मैच खेलकर 82 शतक लगा चुके हैं। विराट कोहली अभी भी इस रिकॉर्ड तो तोड़ सकते हैं, लेकिन अब उनके लिए ये काम मुश्किल जरूर हो गया है।
केवल एक फॉर्मेट के बूते कोहली ने नहीं टूटेगा कीर्तिमान
भारतीय टीम इस वक्त काफी कम वनडे मुकाबले खेल रही है। जब तक कोहली टेस्ट खेल रहे थे, तब तक उम्मीद थी कि वे 100 शतक लगा देंगे, क्योंकि एक टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज को दो मौके मिल जाते हैं, लेकिन अब वे टेस्ट से दूर हो गए हैं। ऐसे में वे कितने वनडे खेल पाएंगे और उसमें कितने शतक लगाएंगे ये भी सवाल होगा। जब भी कोई बल्लेबाज केवल एक ही फॉर्मेट खेलता है तो उसके लिए रन बनाना आसान नहीं होता, क्योंकि वे काफी वक्त तक मैदान से दूर रहता है और जब वापस खेलने के लिए उतरता है तो फिर उस तरह खेलना आसान नहीं होता। ये जरूर उनके लिए चिंता का सबब है।
इस साल टीम इंडिया खेलेगी केवल पांच वनडे मुकाबले
इस बीच माना ये जा रहा है कि विराट कोहली कम से कम साल 2027 के वनडे विश्व कप तक तो जरूर खेलेंगे। इस साल यानी 2025 की बात की जाए तो टीम इंडिया पांच वनडे मुकाबले ही खेलेगी, इसके बाद कोहली के पास करीब एक से डेढ साल ही और रहेगा, उनके पास इतने मैच भी नहीं होंगे कि वे 100 शतक पूरे कर पाएं। ऐसे में माना जा सकता है कि अब सचिन तेंदुलकर का 100 सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ना करीब करीब असंभव टाइप का है।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV