Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
ये रिश्ता क्या कहलाता है शॉकिंग प्रोमो

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस समय कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से दर्शक टीवी स्क्रीन से चिपके हुए हैं। दर्शकों को चिंता में डालने के बाद, अभिरा और अरमान की बेटी पूकी आखिरकार घर आ गई है। हालांकि, पोजेसिव पिता को यकीन नहीं है कि अभिरा उसकी बच्ची की देखभाल कर पाएगी। इस हाई-वोल्टेज ड्रामा के बीच, मेकर्स ने कपल के अलग होने के साथ 5-7 साल की लीप लेने का फैसला किया है। ​राजन शाही का पॉपुलर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 16 साल से दिलों पर राज कर रहा है। यहां जानिए अब स्टार प्लस के इस ट्रेंडिंग शो में क्या-क्या देखने को मिलने वाला है।

अभिरा और अरमान का होगा तलाक

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नए प्रोमो में, हम देखते हैं कि जब नवजात बच्ची, पूकी बीमार हो जाती है तो अभिरा कैसे परेशान हो जाती है। तभी अरमान फ्रेम में एंट्री करता है। अभिरा का अपमान करता है और उसकी ममता पर सवाल उठाता है। वह गुस्से में अभिरा से बच्चे को छीन लेता है और उस पर बच्ची की अच्छे से देखभाल न करने का आरोप लगाता है। वीडियो में देखने को मिलता है कि अरमान कहा है, ‘शायद पूकी रूही के साथ अच्छे से रहेंगी। अभिरा का पूकी के साथ कोई कनेक्शन नहीं है क्योंकि उसने इसे जन्म नहीं दिया है। अभिरा अपनी ही बच्ची के लिए अजनबी है।’ ऐसे कठोर शब्दों को सुन अभिरा का दिल टूट जाता है। ऐसा लगता है कि अरमान का अपनी बेटी के लिए बढ़ता प्यार भविष्य में अभिरा को उसे अलग कर देगा।

इस चाइल्ड आर्टिस्ट की होगी एंट्री

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को 5-7 साल आगे बढ़ाया जाएगा, जब पूकी बड़ी हो जाएगी। तब तक, कपल अलग हो जाएगा और अलग-अलग रहने लगेगा। जहां अरमान अपने दूसरे बच्चे के साथ पोद्दार हाउस में रहेगा, वहीं अभिरा उनसे बहुत दूर रहेगी। चूंकि कपल के रिश्ते में खटास बनी हुई है, इसलिए शो में पूकी की नई नैनी का आना कई लोगों को चौंका सकता है। एक तरफ अभिरा, अरमान और उसके परिवार को अलविदा कहकर पंजाब चली जाती है। वहीं दूसरी तरफ, लीप के बाद उसके पूर्व पति का भी एक गुप्त प्रशंसक होगा। यह भी बताया गया कि एक्ट्रेस उर्वा रुमानी लोकप्रिय टीवी धारावाहिक में पूकी की भूमिका निभाएंगी।

SOURCE : KHABAR INDIATV