Source :- Khabar Indiatv
नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि निश्चित रूप से यह युग युद्ध का नहीं है लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने दो वर्ष पहले रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर कहा था कि यह युग युद्ध का नहीं है और उनके इस वाक्य को वैश्विक मंच पर कई बार दोहराया गया था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू होने के बाद वे पहली बार देश को संबोधित कर रहे थे।
शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है
प्रधानमंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा का जिक्र किया और कहा, ‘‘भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता, शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है और आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। और पिछले कुछ दिनों में, भारत ने यही किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना, हमारी एकता, हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। आतंकवाद को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करना (करने की नीति), ये एक बेहतर दुनिया की गारंटी है।’’
आतंकवाद को खाद-पानी दे रहा पाकिस्तान
उन्होंने पाकिस्तान को एक नेक सलाह देते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे है, वो आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को ही खा जाएगा। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने आतंकवादी ढांचे का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है।’’ उन्होंने आतंकवाद के प्रति देश के रुख को दोहराते हुए कहा, ‘‘भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टैरर और टॉक (आतंकवाद एवं बातचीत), एक साथ नहीं हो सकते, टैरर और ट्रेड (आतंकवाद एवं व्यापार), एक साथ नहीं चल सकते। और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।’’
आतंकवाद पर और पीओके पर बात होगी
मोदी ने कहा, ‘‘मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा, हमारी घोषित नीति रही है। अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो टेररिज्म पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो पीओके पर ही होगी।’’ प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के साथ व्यापार नहीं करने की यह प्रतिबद्धता ऐसे समय में दोहरायी है जब कुछ घंटे पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत एवं पाकिस्तान से कहा कि अगर वे संघर्ष रोक देंगे तो उनका प्रशासन इन दोनों देशों के साथ खूब व्यापार करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हाल की घटनाओं ने यह दिखला दिया है कि भारत अपने सिद्धांतों की रक्षा करने के लिए कटिबद्ध है। (इनपुट-भाषा)
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS