Source :- KHABAR INDIATV
‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर
आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर का लोगों को लंबे समय से इंतजार था जो कि अब खत्म हो चुका है। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान 3 साल बाद अपनी धमाकेदार फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ वापस आ गए हैं जो 2007 की सुपरहिट ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है। इसके पोस्टर के बाद अब ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। निर्माताओं ने आखिरकार ट्रेलर शेयर कर दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस बार भी एक खूबसूरत और दिल छू लेने वाली कहानी देखने को मिलेगी, जो आपको फिर से मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी। इसमें कई सीन्स इतने इमोशनल हैं कि देखकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी।
सितारे जमीन पर का धांसू ट्रेलर
इस फिल्म की टैगलाइन है ‘सबका अपना अपना नॉर्मल’, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें आमिर खान एक चिड़चिड़े किरदार में नजर आते हैं, जिन्हें कोर्ट में सजा के तौर पर दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने को कहता जाता है। वह ‘सितारे जमीन पर’ ट्रेलर में बास्केटबॉल कोच के रोल में नजर आ रहे हैं। शुरुआत में आमिर उन बच्चों से चिढ़ते हैं, लेकिन बाद में उन्हें बॉस्केटबॉल कंपीटीशन के लिए ट्रेन करते हैं और कड़ी टक्कर दने के लिए तैयार करते दिखाई देते हैं। इसमें एक्टर ने दिव्यांग बच्चों के रूप में अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर को पेश किया है। निर्माताओं ने ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, ‘1 टिंगू बास्केटबॉल कोच, 10 तूफानी… सितारे और उनकी यात्रा। देखिये #सितारेजमीनपर #सबकाअपनाअपनानॉर्मल, 20 जून, केवल सिनेमाघरों में। ट्रेलर अभी आउट!’
सितारे जमीन पर के बारे में
आर.एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित ‘सितारे जमीन पर’ उनकी अब तक की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है, जिसमें आमिर खान लीड रोल में हैं। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जो भारत के सबसे सफल प्रोडक्शन हाउस में से एक है। इस बैनर तले ‘लापता लेडीज’, ‘दंगल’, ‘तारे जमीन पर’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘लगान’ और कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्माण आमिर खान और अपर्णा पुरोहित द्वारा आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है, जिसमें रवि भगचंदका निर्माता हैं। यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
SOURCE : KHABAR INDIATV