Source :- KHABAR INDIATV
मुस्तफिजुर रहमान
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर मैकगर्क की जगह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2025 के बाकी मैचों के लिए टीम में शामिल गया। मैकगर्क स्वदेश लौट चुके हैं और वह वापस नहीं आएंगे। उन्होंने अपने फैसले के बारे में दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट को बता दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने चुकाए 6 करोड़ रुपए
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सोचा कि मिचेल स्टार्क के नहीं आने पर भी मुस्तफिजुर रहमान डेथ ओवर्स में काम आ सकते हैं। इसी वजह से उन्होंने रहमान को स्क्वाड में शामिल करने के लिए 6 करोड़ रुपए चुकाए। लेकिन अब उनकी वजह से बड़ा पेंच फंस गया है।
बांग्लादेश को यूएई के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके मैच 17 मई और 19 मई को खेले जाएंगे। मुस्तफिजुर रहमान को टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में जगह भी मिली है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि वह यूएई टी20 सीरीज खेलने के लिए रवाना हो चुके हैं। जबकि दिल्ली की टीम को अपना पहला मुकाबला 18 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है।
CEO निजामुद्दीन चौधरी ने कही ये बात
सीईओ निजामुद्दीन चौधरी के कहा कि मुस्तफिजुर को तय कार्यक्रम के अनुसार टीम के साथ यूएई जाना है। हमें आईपीएल अधिकारियों से कोई संदेश नहीं मिला है। मुझे मुस्तफिजुर से भी ऐसा कोई आधिकारिक संदेश नहीं मिला है। आईपीएल किसी खिलाड़ी को उसके घरेलू बोर्ड से एनओसी मिलने के बाद ही अनुबंधित करने की घोषणा करता है।
दोनों टी20 मैच खेलकर वापस जुड़ सकते हैं मुस्तफिजुर
अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम उन्हें स्क्वाड में लेने का ऐलान कर चुकी है और वह टी20 सीरीज खेलने के लिए यूएई जा रहे हैं। अब इस बात की संभावना है कि वह बांग्लादेश के लिए दोनों टी20 मैच खेले और फिर आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली की टीम से जुड़ें।
यह भी पढ़ें:
इंग्लैंड की धरती पर इतने भारतीय कर चुके टेस्ट में कप्तानी, इस बार होगा नया कप्तान?
IPL 2025 के लिए BCCI को बदलना पड़ा ये बड़ा नियम, अब ले लिया गया ऐसा फैसला
SOURCE : KHABAR INDIAN TV