Source :- KHABAR INDIATV
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
आईपीएल 2025 के खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। 20 जून से दोनों टीमों क बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच इंग्लैंड ने इस सीरीज के शुरू होने से पहले एक तगड़ी चाल चली है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी को स्पेशलिस्ट स्किल कंसल्टेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है।
जल्द ही इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ेंगे टिम साउदी
टिम साउदी ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। वह भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के अंत तक इंग्लिश टीम के साथ जुड़े रहेंगे। साउदी इंग्लैंड के स्क्वॉड में मौजूद सभी खिलाड़ियों के स्किल सेट पर काम करेंगे। बता दें कि इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में पहले से ही न्यूजीलैंड के कुछ दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। पूर्व कीवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम इस वक्त इंग्लैंड के हेड कोच हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर जीतन पटेल इस वक्त टीम में स्पिन बॉलिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
टिम साउदी ले चुके हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
कीवी टीम के पूर्व कप्तान टिम साउदी ने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके नाम पर 391 टेस्ट विकेट दर्ज हैं और वह न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में रिचर्ड हैडली (431) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। वहीं तीनों फॉर्मेट को मिलाकर साउदी न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 394 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 776 विकेट झटके।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के लिए काफी अहम है। पिछली बार जब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी वहां उन्होंने सीरीज को ड्रॉ कराया था। अपने घर पर खेलने के कारण इंग्लैंड की टीम पर जीत का प्रेशर होगा। वहीं भारतीय टीम भी लगातार 2 सीरीज हारने के बाद दबाव में होगी। भारत ने अपना पिछला टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जहा उन्हें 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। उससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को उनके घरेलू मैदान पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।
यह भी पढ़ें
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, पाकिस्तान के हिस्से फिर आए चिल्लर
SOURCE : KHABAR INDIAN TV