Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
रजत पाटीदार

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव की वजह से आईपीएल 2025 का सीजन 10 मई को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड करने का फैसला लिया गया। 12 मई को हुए सीजफायर के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की तरफ से नए शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया जिसमें अब बाकी बचे मुकाबले 17 मई से लेकर तीन जून तक खेले जाएंगे। इसी बीच आरसीबी की टीम जिनका इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला उनके लिए ये सस्पेंशन काफी फायदेमंद साबित हुआ जिसमें उनके कप्तान रजत पाटीदार जिनको चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान उंगली में चोट लगी थी वह अब लगभग पूरी तरह से फिट हो गए हैं और केकेआर के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए दिख सकते हैं।

पाटीदार पहले 2 से तीन मैच कर सकते थे मिस

आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रही है, जिसमें उन्होंने अब तक 11 मुकाबले खेल लिए हैं और उसमें से उन्होंने 8 मैचों को अपने नाम किया है। वहीं सीएसके के खिलाफ 3 मई को हुए मुकाबले में रजत पाटीदार अपने दाएं हाथ की उंगली को चोटिल कर बैठे थे, जिसके चलते उन्हें पूरी तरह से फिट होने में लगभग 10 दिन का समय बताया गया था और ऐसे में पाटीदार का 2 से तीन मैचों से बाहर रहना तय माना जा रहा था। हालांकि आईपीएल अचानक बीच में एक हफ्ते के लिए सस्पेंड होने की वजह से पाटीदार को पूरी तरह से फिट होने का भी समय मिल गया। अब पाटीदार 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जिसमें उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया है।

नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए पाटीदार को नहीं दिखे तकलीफ में

केकेआर के खिलाफ मुकाबले के लिए आरसीबी की टीम ने 15 मई से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार रजत पाटीदार ने 15 मई को नेट्स पर लगभग 30 मिनट तक बल्लेबाजी की जिसमें वह किसी तरह की तकलीफ में नहीं दिखाई दिए। हालांकि फील्डिंग की प्रैक्टिस के दौरान पाटीदार ने हिस्सा नहीं लिया। पाटीदार ने अब तक इस सीजन 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 239 रन बनाएं हैं।

ये भी पढ़ें

रिटायरमेंट लेने से पहले क्या सोच रहे थे विराट कोहली, रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा

इंग्लैंड के खिलाफ T20I और वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV