Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 17, 2025, 14:05 IST

सिंगर राहुल वैद्य के विराट कोहली द्वारा इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किए जाने पर किए गए कमेंट पर यूट्यूबर अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) ने तंज कसते हुए कहा कि ‘विराट को नहीं पता होगा कि आप हैं भी.’ अभिषेक ने राहुल को सला…और पढ़ें

विराट कोहली राहुल वैद्य विवाद (फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • राहुल वैद्य को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया.
  • अभिषेक मल्हान ने राहुल को गाने पर ध्यान देने की सलाह दी.
  • फुकरा इंसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली. बॉलीवुड सिंगर और ‘बिग बॉस’ फेम राहुल वैद्य इन दिनों इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर दिए गए अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं. राहुल ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने इस ब्लॉकिंग के लिए गूगल एल्गोरिदम को जिम्मेदार बताया और विराट व उनके फैंस को ‘जोकर’ तक कह डाला. इस बयान पर राहुल को जमकर ट्रोल किया गया.

अब इस विवाद में ‘बिग बॉस ओटीटी 2′ फेम और यूट्यूबर अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान ने भी कमेंट किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो क्लिप में अभिषेक, राहुल का वीडियो देखते हुए कहते हैं- राहुल भाई, विराट कोहली को तो पता ही नहीं कि आप इग्जिस्ट भी करते हो. अगर उन्हें पता भी हो, तो उनके पास इतना टाइम नहीं है कि वो आपको ब्लॉक करें.’

‘जोकर बनने की जरूरत नहीं, गाने पर ध्यान दें’

अभिषेक ने राहुल की लगातार वीडियो पोस्ट करने की आदत पर भी चुटकी ली और सलाह दी, आप बार-बार कह रहे हो ‘सारी उम्र जोकर बनता रहा’, भाई ध्यान की क्या जरूरत है? आप सिंगर हो, गाने गाओ. विराट कोहली से बात कर रहे हो, थोड़ा सोचो.’

एयरपोर्ट वीडियो पर भी किया कमेंट

अभिषेक ने राहुल के उस वीडियो पर भी बात की जिसमें वे एयरपोर्ट पर पैपराजी से कह रहे थे कि ‘विराट से पूछो उन्होंने मुझे क्यों ब्लॉक किया.’ इस पर अभिषेक ने कहा- भाई हो सकता है तुम्हारी शक्ल नहीं पसंद आई हो, कर दिया ब्लॉक. इसमें इतना ड्रामा करने की क्या जरूरत है?’

‘तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है’

वीडियो के अंत में अभिषेक ने राहुल को समझाते हुए कहा कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से भी ऐसा हो सकता है. उन्होंने मजाक में जोड़ा- मेरे साथ भी ऐसा हुआ था कि मुझे बताया गया कि मोदी जी ने मुझे ब्लॉक कर दिया है. लेकिन वो क्यों करेंगे? ये बस एक टेक्निकल ग्लिच था.’

इंटरनेट पर वायरल हो रहा फुकरा इंसान का वीडियो

अभिषेक मल्हान का ये मजेदार और सटीक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग उनके अंदाज और तर्कों को काफी पसंद कर रहे हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

विराट को नहीं पता कि..विराट कोहली और राहुल वैद्य विवाद में कूदा ‘Fukra Insaan’

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18