Source :- NEWS18
Last Updated:May 17, 2025, 17:23 IST
Siddharth Nigam On Dhoom 3: सिद्धार्थ निगम ने एक दशक पहले आमिर खान की फिल्म धूम 3 से बॉलीवुड किया था. यह फिल्म मिलने के पीछे एक मजेदार कहानी है जिसका खुलासा हाल ही में सिद्धार्थ निगम ने किया. उन्होंने बताया कि …और पढ़ें
एक्टर ने आमिर खान की फिल्म से डेब्यू किया था.
हाइलाइट्स
- सिद्धार्थ निगम ने धूम 3 से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
- ऑडिशन के लिए फोन आने पर सिद्धार्थ असमंजस में थे.
- सिद्धार्थ अब वेब सीरीज ‘है जुनून’ में लीड रोल निभा रहे हैं.
नई दिल्ली. सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से सिद्धार्थ निगम ने बॉलीवुड डेब्यू किया था और यंग आमिर खान का रोल निभाकर महफिल लूट ली थी. आमिर खान की धूम 3 को यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. हाल ही में सिद्धार्थ निगम ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड को लेकर कोई आइडिया नहीं था. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब उन्हें ऑडिशन के लिए फोन आया, तब उन्हें यह भी नहीं पता था कि यशराज फिल्म्स क्या है.
24 साल के हो चुके सिद्धार्थ निगम अब एक्टर के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं. हाल ही में वह सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म में नजर आए थे. अब वह म्यूजिकल वेब सीरीज ‘है जुनून’ में लीड रोल निभा रहे हैं. लेकिन शुरुआती स्टारडम मिलने के बावजूद सिद्धार्थ मानते हैं कि उनकी यह जर्नी बिल्कुल भी ग्लैमरस नहीं रही.
सिद्धार्थ निगम का कैसा था रिएक्शन?
सिद्धार्थ निगम ने एचटी से बात करते हुए बताया, ‘2013 में जब मुझे यश राज फिल्म्स से फोन आया, तो मुझे ये भी नहीं पता था कि वो क्या है. शानू शर्मा मैम (कास्टिंग डायरेक्टर) ने मुझे धूम 3 के लिए कॉल किया था और हम बहुत असमंजस में थे. हम डरे हुए थे क्योंकि मुंबई में हमारा कोई नहीं था, जहां इस तरह बुलाया जा रहा था. मुझे तो सच में लगा था कि ये कोई स्कैम हो सकता है. मैं तो क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया देखने वाला लड़का था. मैंने सोचा कि अगर मुंबई में बुलाकर मुझे बेच दिया तो दिक्कत हो जाएगी.’
यश राज फिल्म्स के बारे में नहीं था पता
एक्टर ने बताया कि उस वक्त उन्हें सच में नहीं पता था कि यश राज फिल्म्स क्या है और शानू मैम कौन हैं. आखिरकार उनके भाई ने यशराज फिल्म्स और शानू शर्मा को गूगल पर सर्च किया, तब जाकर उन्हें समझ आया कि ये मौका कितनी बड़ी बात है. सिद्धार्थ ने आगे कहा, ‘और फिर उन्होंने मुझे खुले दिल से अपनाया. यशराज फिल्म्स ने भी और पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने भी.’
‘है जुनून’ में अपने किरदार को लेकर की बात
इसके अलावा सिद्धार्थ ने वेब सीरीज ‘है जुनून’ में अपने किरदार और उससे जुड़ाव को लेकर बात की. यह एक डांस ग्रुप की कहानी है. इस शो में सिद्धार्थ विक्रम का किरदार निभा रहे हैं. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ कहते हैं, ‘मैं विक्रम के किरदार से बहुत जुड़ाव महसूस करता हूं. मुझे लगता है कि युवा दर्शक खुद को उसमें देख पाएंगे, क्योंकि आखिर में हम सभी अपने सपनों के पीछे भाग रहे हैं. हम जैसे लोग, जो एक छोटे शहर से निकलकर इस बड़े दुनिया में आते हैं. हमें सबसे पहले खुद को खोजना होता है, अपनी असली आवाज पहचाननी होती है और ये सफर लंबा होता है.’
जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई सीरीज
बताते चलें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर ‘है जुनून’ वेब सीरीज 16 मई, 2025 को रिलीज हो चुकी है. इसमें नील नितिन मुकेश, बोमन ईरानी, जैकलीन फर्नांडिस और प्रियांक शर्मा जैसे सितारे हैं.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18