Source :- Khabar Indiatv
पाकिस्तान के पीएम
नई दिल्ली: भारत-पाक तनाव खत्म हो चुका है लेकिन इस बीच एक अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल भारत ने पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को तबाह किया था, जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की नापाक साजिश रची थी। मिली जानकारी के मुताबिक, भारत द्वारा आतंकी अड्डों को उड़ाए जाने के बाद पाकिस्तान ने केवल जम्मू कश्मीर के इलाके में 55 से ज्यादा एयरक्राफ्ट मिसाइल और ड्रोन लॉन्च करने की एक साथ कोशिश की थी।
क्यों डरा पाकिस्तान और क्यों नापाक साजिश को अंजाम नहीं दिया?
जिस समय पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के इलाके में 55 से ज्यादा एयरक्राफ्ट मिसाइल और ड्रोन लॉन्च करने की एक साथ कोशिश की, उसी वक्त पाकिस्तान को सेंसर के जरिए समझ में आ गया कि उनके हर फाइटर एयरक्राफ्ट मिसाइल और ड्रोन को भारतीय रडार के द्वारा लॉक कर लिया गया है, जिसमें मिसाइल से लेकर अलग-अलग हथियार शामिल हैं। इसी वजह से पाकिस्तान ने काउंटर अटैक नहीं किया और न कर पाया।
भारत और पाकिस्तान के बीच क्यों हुआ तनाव?
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया और पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हमले करने शुरू कर दिए लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी। भारत से घबराए पाकिस्तान ने बाद में सीजफायर को मान लिया।
भारत ने साफ कर दिया कि आतंकवाद को लेकर उसकी जीरो टॉलरेंस नीति है और वह आतंकवाद को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान तिलमिलाकर रह गया लेकिन भारत को नुकसान नहीं पहुंचा सका। इस बात की चर्चा इंटरनेशनल लेवल पर भी हो रही है।
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS