Source :- Khabar Indiatv
ज्योति मल्होत्रा
नई दिल्ली: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। हरियाणा की हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया है। ज्योति पर पाकिस्तान को भारत की गोपनीय सैन्य जानकारियां भेजने का आरोप है। ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। ज्योति के साथ ही एक और नाम जुड़ रहा है, वो नाम है-एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश । दानिश पाकिस्तान हाईकमिशन में काम करता है।
बारी-बारी से होगी पूछताछ
जासूसी के मामले में हरियाणा पुलिस के अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीमें भी ज्योति मल्होत्रा से बारी-बारी से पूछताछ करेगी। ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल फोन और बरामद इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे। इस बीच ज्योति मल्होत्रा की ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। साल 2023 से लेकर साल 2025 तक उसने भारत के किन किन राज्यों का टूर किया और 2023 से 2025 तक करीब 8 देशों की टूर की तमाम जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही उसके बैंक खातों की भी जांच की जाएगी।
पाकिस्तान में हुई मुलाकात को लेकर भी पूछताछ
पाकिस्तान में मौजूद किरदार,अली आहवान, शाकिर, राणा शहबाज से ज्योति की पाकिस्तान में हुई मुलाकात को लेकर भी पूछताछ जारी है। ज्योति की भारत की गोपनीय जानकारी दानिश तक पहुंचाने में क्या ज्योति का कोई और भी मददगार है? यह भी पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा पंजाब की रहने वाली गिरफ्तार महिला गजाला, यासीन मोहम्मद, कैराना का रहने वाला एक अन्य आरोपी नोमान इलाही ,नूह से गिरफ्तार अरमान औऱ देविंदर सिंह के मोबाइल फोन का डेटा भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी है कि क्या गिरफ्तार सभी आरोपी एक दूसरे से जुड़े थे? क्या दानिश ने सबको अलग अलग वक्त में जासूसी के लिए ट्रैप किया?
मनी ट्रेल की जांच
आरोपियों के पास UPI और अन्य माध्यमों से जो पैसा पहुंचा है उन मनी ट्रेल की जांच भी की जा रही है। पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है की दानिश से सभी आरोपी मोबाइल फोन पर हुई बातचीत और मैसेज और चैट्स के दौरान एक कोड नेम से बात करते थे। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन में पाकिस्तान के नंबरों को अलग अलग कोड नेम से सेव किया हुआ था।
कैराना पर टिकी निगाहें
जांच एजेसियों की निगाहें सबसे ज्यादा यूपी के कैराना पर भी टिकी हुई हैं। गिरफ्तार नुमान इलाही पाकिस्तान ISI का बड़ा मोहरा हो सकता है। कैराना के पाकिस्तान कनेक्शन को जांच एजेसियां खंगाल रही हैं। कैराना में रहनेवाले कई मुस्लिम परिवार के रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते है।
सूत्रों के मुताबिक कैराना से तालुक रखने वाले कुछ लड़के फिलहाल पाकिस्तान में आईएसआई हैंडलर्स बनकर बैठे हुए हैं जिसमें इकबाल काना, दिलशाद मिर्जा, हमीदा, शाहिद शामिल है जो पाकिस्तान में बैठकर देश-विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नहीं कैराना का रहने वाला शाहिद भी पाकिस्तान में आईएसआई एजेंट के तौर पर दुबई, मोरक्को, अफगानिस्तान आदि जगहों की यात्रा कर आईएसआई के लिए एजेंट तैयार करने के टास्क का हिस्सा बताया जाता है।
ISI के लिए काम करने का आरोप
पिछले कुछ सालों में कैराना और उसके पास के कस्बे में रहने वाले कई लड़कों को पाकिस्तान ISI के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया जा चुका है। पिछले साल शामली जिले के कलीम और उसके भाई तहसीम को एसटीएफ ने आईएसआई एजेंट होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों भाइयों पर आईएसआई के संपर्क में रहने और सोशल मीडिया व्हाट्सएप आदि के जरिए सूचनाएं भेजने का आरोप था। कांधला निवासी सरदार अली भी साल 2023 में पकड़ा गया था। उस पर भी पाकिस्तानी आतंकी वारस का सहयोगी होने का आरोप था। वारस भी साल 2000 में गिरफ्तार हुआ था और फिलहाल जेल में है।
17 जून 2021 को बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट किया गया था। हालांकि ब्लास्ट में कोई जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन जांच के दौरान एनआईए की टीम ने कैराना में छापेमारी कर ब्लास्ट मामले में सलीम टुइयां और कफील को भी गिरफ्तार किया था। 1995 में कैराना के ही रहने वल्वे इकबाल कान को दिल्ली में 361 पिस्तौल की खेप के साथ पकड़ा गया था। बाद में वो पाकिस्तान भाग गया था।
ज्योति मल्होत्रा और दानिश
कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से दानिश संपर्क में था
यह भी जानकारी सामने आई है कि दानिश भारत के कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के संपर्क में था। पहलगाम हमले के दौरान और भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान भी ज्योति दानिश के लगातार टच में थी। ज्योति कश्मीर में किन किन लोगों से मिली ये जानकारी भी जुटाई जा रही है। भारत के कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर में घुसपैठ कर दानिश पाकिस्तान की इमेज सोशल मीडिया के जरिये पहलगाम हमले के बाद बढ़िया दिखाने की कोशिश कर रहा था। दानिश ज्योति को एक एसेट के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था। साथ ही यह भी जानकारी सामने आई है कि ज्योति की पाकिस्तान यात्रा का सारा खर्चा पाकिस्तान हाईकमीशन में तैनात दानिश ने उठाया था।ज्योति के पाकिस्तान के सारे सारे टूर पाक स्पॉन्सर्ड थे।
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS