Source :- KHABAR INDIATV
अनु अग्रवाल
साल 1990 में बॉलीवुड की दुनिया में ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसने संगीत की दुनिया में धूम मचा दी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और गाने सुपरहिट। फिल्म की स्टारकास्ट से लेकर इसके हर कलाकार को पहचान मिली और प्रोड्यूसर गुल्शन कुमार ने खूब नोट छापे। फिल्म के हीरो-हीरोइन को भी खूब प्यार मिला और रातों-रात स्टार बन गए। फिल्म की हीरोइन अनु अग्रवाल ने आशिकी के बाद कई फिल्मों में काम किया और मॉडलिंग की दुनिया में भी नाम कमाया। लेकिन हाल ही में अनु अग्रवाल ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें आशिकी फिल्म की पूरी फीस अभी तक नहीं मिली है। फिल्म रिलीज को 30 साल से ज्यादा का समय हो गया है और फीस का 40 प्रतिशत हिस्सा अभी तक बकाया है। हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने इसका खुलासा किया है।
क्या बोलीं अनु अग्रवाल?
पिंक विला को दिए इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने बताया, ‘मुझे आशिकी फिल्म की पूरी फीस अभी तक नहीं मिली है। मुझे केवल मेरी फीस का 60 प्रतिशत हिस्सा मिला है और अभी भी उनके ऊपर 40 प्रतिशत का उधार है। हालांकि ये ठीक है क्योंकि मैंने काफी पैसा कमा लिया है और मुझे मॉडलिंग से भी अच्छी कमाई हो जाती है। मैं एक ब्रांड की एंबेसडर भी हूं।’ अनु अग्रवाल ने उन्हें आशिकी फिल्म ने काफी कुछ दिया है। वे उन दिनों ब्रांड एंबेसडर बनी थीं जब कोई मेल भी ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाया जाता था। केवल क्रिकेटर्स को ही इस लायक समझा जाता था। अनु अग्रवाल ने मेकर्स को यहां तक कह दिया है कि ‘कोई बात नहीं मेरे बाकी के पैसों को तोहफा समझ के रख लो।’
आशिकी के बाद मिली कई फिल्में
अनु अग्रवाल को फिल्म आशिकी ने काफी पहचान दिलाई और लोगों के बीच हिट रहीं। आशिकी के बाद अनु को बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करने का मौका मिला। इसके साथ ही प्राइवेट शो और मॉडलिंग की दुनिया में भी काफी मौके बनाने का रास्ता खोला। आशिकी के बाद 1992 में आई फिल्म दजब तमाशा, 1993 में ‘कन्यादान’, ‘किंग अंकल’, ‘तिरुदा-तिरुदा’ और ‘खेल नायका’ जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। हालांकि आशिकी के बाद अनु की कोई भी फिल्म कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई तो उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं। लेकिन अनु मॉडलिंग की दुनिया में काम करती रहीं। अभी भी तनु अक्सर ही इंटरव्यू देती नजर आती रहती हैं। बीते दिनों कपिल शर्मा के शो में भी अपनी आशिकी फिल्म के हीरो राहुल के साथ अनु पहुंची थीं और फिल्म की शूटिंग के समय के कई मजेदार किस्से भी सुनाए थे।
SOURCE : KHABAR INDIATV