Source :- NEWS18
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर दया शंकर पांडे ‘लगान’, ‘गंगाजल’ और ‘स्वदेस’ जैसी पॉपुलर फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने आमिर खान के साथ काम करने का अपना अनुभव बताया. दया शंकर ने आमिर के साथ ‘लगान’ और ‘गुलाम’ जैसी फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने खुलासा किया कि आमिर ने एक बार उन्हें अपनी फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ से हटा दिया था, क्योंकि उन्हें लगा कि उस रोल के लिए दया ओवरक्वालिफाइड हैं.
यूट्यूब चैनल फ्राइडे टॉकीज पर बात करते हुए दया शंकर पांडे ने बताया, ‘मेरे पास काम नहीं था. मैं आर्थिक संकट से जूझ रहा था. मेरे परिवार ने भी मुझे सपोर्ट करने से मना कर दिया था और मैंने सोचा था कि अब मैं खुद पैसा कमाऊंगा. मैंने फिल्म अकेले हम अकेले तुम के असिस्टेंट डायरेक्टर से कहा कि मुझे कोई भी रोल दे दो और उन्होंने मुझे उस फिल्म में 12 दिन का काम दिलाया, जिसके लिए मुझे हर दिन के 2000 रुपये मिल रहे थे.’
आमिर खान की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. दया शंकर पांडे.
आमिर खान संग ‘बाजी’ में किया काम
दया शंकर पांडे ने बताया कि आमिर खान उन्हें पहले से जानते थे, क्योंकि उन्होंने साल 1995 की फिल्म ‘बाजी’ में साथ काम किया था और वह उन्हें एक अच्छे एक्टर के रूप में मानते थे. हालांकि, आमिर खान की वजह से दया शंकर पांडे को ‘अकेले हम अकेले तुम’ में रोल नहीं मिला था.
फिल्म से बाहर हो गए थे दया शंकर पांडे
उन्होंने बताया, ‘मैं आमिर सर से बचने की कोशिश कर रहा था ताकि वह मुझे कहीं देख न लें, लेकिन एक दिन उन्होंने मुझे देख लिया और बुलाकर पूछा कि मैं यहां क्या कर रहा हूं. जब मैंने बताया कि मैं एक जूनियर आर्टिस्ट का रोल कर रहा हूं, तो उन्होंने मंसूर खान और एडी से कहा कि यह बहुत अच्छा एक्टर है. इसे बर्बाद मत करो. उन्होंने कहा कि तू ये रोल मत कर. लेकिन मैं तारीफ नहीं सुनना चाहता था, मैं पैसे कमाना चाहता था. उस समय मुझे आमिर खान विलेन लग रहा था, क्योंकि उन्होंने मेरा पैक-अप करवा दिया था.’
‘लगान’ और ‘गुलाम’ में दिलाया काम
भले ही आमिर खान ने दया को ‘अकेले हम अकेले तुम’ में जूनियर आर्टिस्ट का किरदार निभाने की अनुमति नहीं दी, लेकिन बाद में उन्होंने इसकी भरपाई ‘लगान’ में उसे कास्ट करके और उसे गुलाम में अच्छा रोल देकर की थी. दया शंकर ने बताया कि आमिर ने कैसे उन्हें डायरेक्टर महेश भट्ट और गुलाम के राइटर अंजुम राजाबली से मिलने के लिए फोन किया. हालांकि, सुपरस्टार के सपोर्ट के बावजूद दया को रिजेक्शन का सामना करना पड़ा.
आमिर खान की सिफारिश पर मिला रोल
दया शंकर पांडे ने बताया कि, ‘अंजुम और महेश मुझे फिल्म में रोल देने के लिए बार-बार मना कर रहे थे, कह रहे थे कि मैं बहुत दुबला हूं. मुझे बहुत असुरक्षित महसूस हुआ, क्योंकि आमिर खान मेरी सिफारिश कर रहे थे. लेकिन राइटर मुझे मना कर रहे थे. मैंने सोचा कि यह कैसी बदकिस्मती है. हालांकि, आमिर ने उन्हें मना लिया और मुझे उस रोल के लिए कास्ट कर लिया गया था.’
SOURCE : NEWS18