Source :- LIVE HINDUSTAN
आरपीजी ग्रुप की इस कंपनी ने भारत में ₹1133 करोड़ मूल्य के नए ट्रांसमिशन और वितरण (टीएंडडी) प्रोजेक्ट ऑर्डर की घोषणा की। अब सोमवार 19 मई को केईसी इंटरनेशनल के शेयरों पर पर निवेशकों की नजर रहेगी।

KEC international share: नए सप्ताह के पहले कारोबारी दिन जब शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी तब केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर फोकस में रहेंगे। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस वैश्विक इंफ्रास्ट्रक्चर ईपीसी कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। आरपीजी ग्रुप की इस कंपनी ने भारत में ₹1133 करोड़ मूल्य के नए ट्रांसमिशन और वितरण (टीएंडडी) प्रोजेक्ट ऑर्डर की घोषणा की। अब सोमवार 19 मई को केईसी इंटरनेशनल के शेयरों पर पर निवेशकों की नजर रहेगी।
ऑर्डर की डिटेल
इन ऑर्डर में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) से ±800 kV HVDC ट्रांसमिशन लाइन और 765 kV GIS सबस्टेशन के निर्माण का एक बड़ा अनुबंध शामिल है। इसके अलावा, कंपनी ने एक प्रमुख निजी डेवलपर से 400 kV क्वाड ट्रांसमिशन लाइन के लिए ऑर्डर हासिल किया है। केईसी इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक और सीईओ विमल केजरीवाल ने कहा कि हम पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और एक प्रमुख निजी डेवलपर से अपने टीएंडडी व्यवसाय द्वारा प्राप्त कई ऑर्डर से खुश हैं। इन प्रतिष्ठित ऑर्डर ने हमारे भारत टीएंडडी ऑर्डर बुक को काफी हद तक मजबूत किया है।
7 दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर
हाल ही में केईसी इंटरनेशनल ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 1,034 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। कंपनी ने कहा कि ये कॉन्ट्रैक्ट ट्रांसमिशन और वितरण (टीएंडडी), सिविल और केबल वर्टिकल में हासिल किए गए हैं। इन ऑर्डर में अमेरिका में टावर, हार्डवेयर और पोल की आपूर्ति, भारत में एक प्राइवेट कंपनी के लिए सेमीकंडक्टर प्लांट की स्थापना, भारत में एक प्रमुख स्टील खिलाड़ी के लिए अपस्ट्रीम परियोजना को क्रियान्वित करना और विभिन्न प्रकार के केबल की आपूर्ति शामिल है। नए ऑर्डर का कुल मूल्य 1,034 करोड़ रुपये है।
शेयर का हाल
केईसी इंटरनेशनल के शेयर की बात करें तो शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 800.75 रुपये पर ठहरा था। अप्रैल 2025 में इस शेयर की कीमत 605.05 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। दिसंबर 2024 में शेयर 1,312 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN