Source :- LIVE HINDUSTAN

Multibagger Stock: बीते 5 सालों के दौरान जिन कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है, उसमें Advait Energy Transitions भी एक है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 5 सालों के दौरान 6200 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। इस कंपनी की सब्सिडियरी को गुजरात से एक बड़ा वर्क ऑर्डर हाथ लगा है।

Multibagger Stock: बीते 5 सालों के दौरान जिन कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है, उसमें Advait Energy Transitions Ltd भी एक है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 5 सालों के दौरान 6200 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। कंपनी एक बार निवेशकों को बोनस शेयर भी दे चुकी है। इस कंपनी की सब्सिडियरी को गुजरात से एक बड़ा वर्क ऑर्डर हाथ लगा है।

कंपनी की सब्सिडियरी के हाथ लगा 129 करोड़ रुपये का सोलर प्रोजेक्ट

Advait Energy Transitions Ltd ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उनकी सब्सिडियरी Advait Greenergy को 67.5 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट को 6 महीने में पूरी करना है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 129.39 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:पिछले साल आया था IPO, 190% चढ़ चुका है स्टॉक, अब मिलेगा 10 रुपये का डिविडेंड

5 साल में 6200 प्रतिशत का रिटर्न

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1621.30 रुपये के लेवल पर था। बीते एक हफ्ते में 40 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिल चुकी है। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी के शेयर एक साल में 13 प्रतिशत का रिटर्न दे पाया है। जोकि सेसेंक्स इंडेक्स में 2 प्रतिशत अधिक है।

5 साल पहले अक्टूबर 2020 में इस स्टॉक का भाव 25 रुपये के आस-पास था। तब से शुक्रवार की क्लोजिंग तक कंपनी के शेयरों का भाव 6200 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।

ये भी पढ़ें:RVNL, IRFC जैसी 5 रेलवे स्टॉक के लिए निवेशकों ने खोला खजाना, अब आगे क्या?

2022 में बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 2022 में यह स्टॉक एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर चुका है। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। वहीं, 2024 में आखिरी बार कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया था।

फिर से डिविडेंड देने का ऐलान

12 मई को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई है। इसी मीटिंग में कंपनी ने निवेशकों को एक शेयर पर 1.70 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN