Source :- LIVE HINDUSTAN

Multibagger Stock: शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद जो कंपनियां लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, उनमें से भारती हेक्साकॉम लिमिटेड (Bharti Hexacom Limited) एक है। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
पिछले साल आया था IPO, 190% चढ़ चुका है स्टॉक, अब मिलेगा 10 रुपये का डिविडेंड

Multibagger Stock: शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद जो कंपनियां लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, उनमें से भारती हेक्साकॉम लिमिटेड (Bharti Hexacom Limited) एक है। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के प्रदर्शन के विषय में –

ये भी पढ़ें:इस हफ्ते ओपन हो रहे हैं 4 कंपनियों के IPO, ग्रे मार्केट में मची धूम

पिछले साल अप्रैल में आया था आईपीओ

भारती हेक्साकॉम लिमिटेड का आईपीओ 3 अप्रैल को खुला था। कंपनी के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 5 अप्रैल तक का मौका था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 570 रुपये प्रति शेयर था। शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 1.24 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1665.35 रुपये के लेवल पर था। यानी इश्यू प्राइस से अबतक यह स्टॉक करीब 200 प्रतिशत चढ़ चुका है।

भारती हेक्साकॉम की लिस्टिंग 12 अप्रैल 2024 को 813.75 रुपये के लेवल पर हुई थी। यानी लिस्टिंग के दिन ही यह स्टॉक 243.75 अंक चढ़ गया था।

ये भी पढ़ें:ड्रोन बनाने वाली कंपनी का नेट प्रॉफिट 189% बढ़ा, मिलेगा 200% डिविडेंड

डिविडेंड दे रही है कंपनी

एक्सचेंज को दी जानकारी में भारती हेक्साकॉम लिमिटेड ने बताया है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर निवेशकों को 10 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। 13 मई को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई, जिसमें डिविडेंड देने पर फैसला किया गया है। हालांकि, अभी तक इस कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट नहीं तय किया है। बता दें, यह दूसरी बार है जब कंपनी डिविडेंड देने का फैसला की है। इससे पहले कंपनी 16 अगस्त 2024 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुकी है। तब कंपनी ने एक शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड दिया था।

भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के शेयरों में एक महीने में 9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल चुकी है। कंपनी का 52 वीक हाई 1794.40 रुपये और 52 वीक लो लेवल 909.35 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN