Source :- LIVE HINDUSTAN

इजरायल ने गाजा में अब तक का सबसे बड़ा जमीनी ऑपरेशन शुरू किया है, जिसमें एक दिन में 151 लोगों की मौत हो गई। भुखमरी से जूझ रहे गाजावासियों के लिए इजरायल ने भोजन पहुंचाने का भी ऐलान किया।

Gaurav Kala रॉयटर्स, गाजाMon, 19 May 2025 09:09 AM
share Share
Follow Us on
गाजा में इजरायल का बड़ा जमीनी ऑपरेशन, 151 मौतों के बीच बड़ी राहत का भी ऐलान

गाजा पट्टी में भूख और बमबारी दोनों का कहर जारी है। इजरायल ने नए जमीनी ऑपरेशन में एक दिन में 151 लोगों की जान ले ली। उधर, उत्तरी इजरायल में एक इंडोनेशियाई अस्पताल पर भी कब्जे की सूचना है। इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में राहत सामग्री भेजने का ऐलान किया। उन्होंने कैबिनेट की मंजूरी के बाद कहा कि गाजा में भुखमरी की कगार पर खड़े फिलिस्तीनियों को भोजन मिलेगा। लेकिन यह फैसला इजरायली सेना के नए भीषण जमीनी हमले के बीच लिया गया है, जिसका मकसद हमास को पूरी तरह कुचलना है।

इजरायल का गाजा में सबसे बड़ा ऑपरेशन

इजरायल ने इस नए सैन्य अभियान को नाम दिया है “गिदओन्स चारियट्स” और यह अब तक का सबसे बड़ा ज़मीनी ऑपरेशन बताया जा रहा है। सिर्फ रविवार को ही इस हमले में 151 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा के इंडोनेशियन अस्पताल को इजरायली सेना ने घेर लिया है। इजरायल को अस्पताल में हमास के कुछ आतंकियों के इनपुट मिले थे। उधर, अस्पताल निदेशक डॉ. मरवान अल-सुल्तान के मुताबिक, अंदर 55 लोग फंसे हुए हैं, जिनमें डॉक्टर, मरीज और स्टाफ भी शामिल हैं।

आधे मिलियन लोगों पर भूख का संकट

Euronews की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 5 लाख फिलिस्तीनी भुखमरी से जूझ रहे हैं। 10 लाख और लोग पोषण संकट से जूझ रहे हैं। भुखमरी के हालात को देखते हुए नेतन्याहू ने भोजन देने की बात कही है। लेकिन चेतावनी दी कि कोई भी मदद हमास के हाथ न लगे।

ये भी पढ़ें:गाजा को फिर से बसाएंगे, अरब नेताओं ने किया वादा; युद्धविराम पर भी दिया जोर
ये भी पढ़ें:इजरायल ने गाजा में फिर बरपाया कहर, 64 लोगों की मौत; रातभर होते रहे हमले
ये भी पढ़ें:भले ही बंधकों को रिहा कर दो, गाजा में युद्धविराम नहीं होगा; नेतन्याहू की चेतावनी

नेतन्याहू ने सोमवार को ऐलान किया कि उनकी कैबिनेट ने सेना की सिफारिश पर गाज़ा में “मूलभूत मात्रा में भोजन” भेजने की अनुमति दी है। ये फैसला लगभग तीन महीने की नाकाबंदी के बाद लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम मानवीय राहत के साथ-साथ इजरायल की सैन्य रणनीति का हिस्सा है, ताकि गाजा में सेना का बड़ा अभियान और तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN