Source :- NEWS18
एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर, जो हाल ही में बिग बॉस 18 में नजर आई थीं, कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. सोमवार को 51 साल की शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी शेयर करते हुए फैंस को सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि उन्हें कोविड हो गया है. ये सुनते ही सब सितारे भी चौंक गए. सोनाक्षी सिन्हा से लेकर चुम दरांग ने रिएक्ट किया.
शिल्पा शिरोडकर की तरह उनकी बहन नम्रता शिरोडकर भी एक्ट्रेस हैं. दोनों बहनों का आज भी प्यारा सा बॉन्ड देखने को मिलते हैं. इस नाते महेश बाबू रिश्ते में शिल्पा शिरोडकर के जीजा लगते हैं.
शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना
अब शिल्पा शिरोडकर ने ये जानकारी दी कि वह कॉविड पॉजिटिव हो गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा, “हैलो दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. सुरक्षित रहें और मास्क पहनें!”
सोनाक्षी सिन्हा ने जताई चिंता
इस पोस्ट पर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने चिंता जताते हुए लिखा – “ओह भगवान!!! ध्यान रखना शिल्पा… जल्दी ठीक हो जाओ.” वहीं डीन पांडे से लेकर चुम दरांग समेत कई सितारों के कमेंट भी देखने को मिले.
वजन कम करने की जर्नी
कुछ महीने पहले शिल्पा ने अपने वज़न कम करने की जर्नी से सभी को इंप्रेस किया था. उन्होंने अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 तक के अपने ट्रांसफॉर्मेशन की पहले और बाद की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया और उन्हें “प्रेरणादायक” बताया.
फिनाले तक पहुंची थीं शिल्पा
बिग बॉस 18 में शिल्पा फिनाले के काफी करीब पहुंचीं, लेकिन उससे पहले ही एलिमिनेट हो गईं. उनके जाने से कई फैन्स और कंटेस्टेंट्स इमोशनल हो गए थे. इस सीजन के टॉप 6 फाइनलिस्ट थे – करण वीर मेहरा, विवियन डिसेना, चुम दरांग, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल.
शिल्पा की फिल्में
शिल्पा ने 90 के दशक में ‘हम’, ‘खुदा गवाह’, ‘आंखें’ और ‘बेवफा सनम’ जैसी हिट फिल्मों से पहचान बनाई थी. उन्होंने अमिताभ बच्चन, गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है. कुछ सालों के ब्रेक के बाद उन्होंने ‘एक मुट्ठी आसमान’ और ‘सिलसिला प्यार का’ जैसे टीवी शोज से कमबैक किया.
SOURCE : NEWS18