Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/19/1200x900/asfyys_1747651902127_1747651908604.jpg

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि 90 के दशक में उनकी फिल्म पोस्टर का जादू पूरी मुंबई पर छाया था। कई जगहों पर तो ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई थी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
जब अमिताभ बच्चन को अनु अग्रवाल से मांगनी पड़ी थी माफी,  एक्ट्रेस के पोस्टर से रुक गया था ट्रैफिक

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं। लेकिन 90 के दशक का एक ऐसा भी दौर था जब एक्ट्रेस टॉप पर थीं। उनकी पहली फिल्म आशिकी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। एक्ट्रेस के चार्म आगे महानायक अमिताभ बच्चन को भी देरी हो गई थी। सेट पर देर से पहुंचने के लिए एक्टर को माफी तक मांगनी पड़ेगी। उस समय एक्ट्रेस के पोस्टर मुंबई के हर जगह लगे हुए थे। ये अनु की डेब्यू फिल्म थी। वो मॉडलिंग के बाद अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने वाली थीं।

मुंबई में पोस्टर की वजह से हुआ ट्राफिक जाम

हाल में अनु अग्रवाल ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी फिल्म आशिकी के पोस्टर की वजह से मुंबई में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी। एक पोस्टर में उन्हें और राहुल रॉय को कोट में छिपाया गया था। उनका चेहरा नहीं दिखाया गया था। वहीं एक और पोस्टर था जिसमें उनके चेहरे का क्लोज-अप शॉट था जो पूरी मुंबई में दिखाया जा रहा था। उनके इसी पोस्टर की वजह से अमिताभ बच्चन भी सेट पर देरी से पहुंचे थे।

अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी

अनु अग्रवाल ने कहा, “मुझे अमिताभ बच्चन के साथ एक मैगजीन के कवर शूट के लिए शूटिंग याद है। मैं समय पर पहुंची थी लेकिन वह 20 मिनट देर से आए। सबसे पहले उन्होंने मुझसे माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत दुख है, मैं क्या करता तुम्हारा चेहरा पूरी सड़क पर दिख रहा था जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम हो गया।'”

इंडस्ट्री पर थे अंडरवर्ल्ड डॉन का कब्जा

बता दें, अनु अग्रवाल ने अपने इसी इंटरव्यू में 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड डॉन के कब्जे की बात कही। उन्होंने कहा कि उस समय हिंदी सिनेमा पर अंडरवर्ल्ड डॉन का कब्जा। था इसके अलावा उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के होने की बात भी कही।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN