Source :- LIVE HINDUSTAN

इजरायल की ओर से गाजा में सीमित सहायता की अनुमति दी गई। इस घोषणा के बाद, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने क्षेत्र में मानवीय संकट पर कड़ी चेतावनी जारी की, जिसमें कहा गया कि 20 लाख लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
बेंजामिन नेतन्याहू ने पूरे गाजा पर कब्जा करने का किया ऐलान, दक्षिणी इलाके को खाली करने का आदेश

इजरायल ने पूरे गाजा पर कब्जा करने का प्लान बनाया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि गाजा के पूरे हिस्से पर नियंत्रण करना है, क्योंकि सेना ने युद्धग्रस्त क्षेत्र में अभियान को आगे बढ़ाया है। नेतन्याहू ने टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘लड़ाई तीव्र है और हम प्रगति कर रहे हैं। हम पूरे गाजा पट्टी के क्षेत्र पर नियंत्रण लेंगे।’ इस बीच, इजरायली सेना ने गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस और आसपास के कस्बों के निवासियों को क्षेत्र खाली करने का आदेश जारी किया है। सैन्य प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आदेश पोस्ट करते हुए कहा कि पूरा क्षेत्र खतरनाक युद्ध क्षेत्र माना जाएगा।

ये भी पढ़ें:गाजा में इजरायल का बड़ा जमीनी ऑपरेशन, 151 मौतों के बीच बड़ी राहत का भी ऐलान
ये भी पढ़ें:गाजा को फिर से बसाएंगे, अरब नेताओं ने किया वादा; युद्धविराम पर भी दिया जोर

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने गाजा को सहायता बहाल करने का निर्णय सहयोगियों के दबाव के कारण लिया। उन्होंने कहा कि इजरायल के सहयोगियों ने भूख से जुड़ी तस्वीरों के बारे में चिंता व्यक्त की। नेतन्याहू ने कहा, ‘दुनिया में इजरायल के सबसे बड़े दोस्तों ने कहा कि एक चीज है जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम भूख, भूख की तस्वीरों को स्वीकार नहीं कर सकते। हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम आपका समर्थन नहीं कर पाएंगे। इसलिए जीत हासिल करने के लिए हमें किसी तरह समस्या का समाधान करना होगा।’ उन्होंने कहा कि जो सहायता दी जाएगी वह न्यूनतम होगी। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यह सहायता कब से बहाल होगी।

शर्तों पर नए युद्धविराम समझौते के लिए दबाव

इजराइल की सेना ने रविवार को गाजा पट्टी में व्यापक स्तर पर नया जमीनी सैन्य अभियान शुरू करने का ऐलान किया था। इजरायल की ओर से 20 लाख से अधिक लोगों की आबादी वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में हमले की शुरुआत करने के एक दिन बाद यह बयान आया। यह हमास पर अपनी शर्तों पर नये युद्धविराम समझौते पर सहमति के लिए दबाव बनाने का इजरायल का नवीनतम प्रयास है। इजरायली सेना ने बयान में कहा कि सेना ने पिछले सप्ताह दर्जनों लड़ाकों को मार गिराया और 670 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया। गाजा में स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि इन नए हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN