Source :- LIVE HINDUSTAN

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान के लगभग 11 मिलियन लोग भुखमरी के कगार पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कई इलाके अकाल से बस एक कदम पीछे हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान में अब भुखमरी की मार, एक करोड़ लोगों पर मंडरा रहा खतरा; UN की रिपोर्ट में खुलासा

बीते कई सालों से आर्थिक तंगी की मार झेल रहे पाकिस्तान पर अब एक मुसीबत आन पड़ी है।पाकिस्तान के लाखों लोगों पर भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है। इसका खुलासा संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में किया गया है। संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में रिपोर्ट ने बताया है कि देश में लगभग 1.1 करोड़ यानी 11 मिलियन लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कई इलाकों में अनाज की भीषण कमी है और लोग अकाल जैसी आपात स्थिति से बस एक कदम की दूरी पर खड़े हैं।

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (FAO) ने बीते शुक्रवार अपनी ग्लोबल रिपोर्ट ऑन फूड क्राइसिस 2025 जारी की थी। रिपोर्ट में पाकिस्तान में खाद्य असुरक्षा को लेकर एक भयावह तस्वीर पेश की गई है। इसमें बताया गया है कि बलूचिस्तान, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा जैसे संघर्ष प्रभावित और गरीब क्षेत्रों में स्थिति और दयनीय है। रिपोर्ट के मुताबिक 1.1 करोड़ लोग गंभीर खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं, जिनमें से लगभग 17 लाख ऐसे हैं जिन्हें FAO ‘आपातकालीन’ स्थिति के रूप में देखता है, यानी अकाल से बस एक कदम दूर।

रिपोर्ट के अन्य पहलुओं की बात करें तो ग्रामीण जिलों के 68 क्षेत्र गरीबी और दशकों की राजनीतिक उपेक्षा से त्रस्त हैं। वहीं कई जगहों पर भयावह बाढ़ के बाद इन क्षेत्रों की लगभग 22% आबादी भुखमरी के कगार पर है। बलूचिस्तान और सिंध के दक्षिणी प्रांतों में कुपोषण भी एक बड़ी चिंता बनकर उभरी है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN