Source :- Khabar Indiatv

Image Source : FILE PHOTO-PTI
कांग्रेस सांसद शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। शशि थरूर के साथ कुछ नेता अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई थी।

कांग्रेस की आपत्ति पर शशि थरूर ने दिया ये जवाब

इस पर अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया सामने आई है। संसद के विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसकी बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं इस विषय में बिल्कुल नहीं पड़ रहा हूं।’ 

विक्रम मिसरी ने दी जानकारी

उनसे प्रतिनिधिमंडलों में शामिल नामों को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों के बारे में सवाल किया गया था। स्थायी समिति की बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस बैठक में 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बारे में जानकारी दी। 

अमेरिका समेत 4 देशों का दौरा करेंगे थरूर

थरूर को बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व करने के लिए चुना है। उनका समूह अमेरिका और चार अन्य देशों का दौरा करेगा। 

कांग्रेस और टीएमसी ने अपने नेताओं पर जताई आपत्ति

कांग्रेस ने प्रतिनिधिमंडलों के लिए अपनी ओर से जिन चार नेताओं के नाम सरकार को भेजे थे, उनमें थरूर का नाम शामिल नहीं था। तृणमूल कांग्रेस ने विदेश जाने के लिए चुने गए नेताओं में शामिल अपने एकमात्र प्रतिनिधि यूसुफ पठान को प्रतिनिधिमंडल से बाहर रहने के लिए कहा है। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि प्रतिनिधिमंडलों के लिए उनके नेताओं के चयन को लेकर उनके नेतृत्व की सहमति नहीं ली गई है। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS