Source :- Khabar Indiatv
बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद जलभराव
बेंगलुरु में भारी बारिश की वजह से विभिन्न इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, सड़कों पर जगह जगह पानी भर गया है और कई आवासीय इलाके जलमग्न हो गए हैं। शहर में अभी और बारिश के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बेंगलुरु में 103 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के विभिन्न हिस्सों से जलमग्न सड़कों के वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें दिखाया गया कि बारिश के बीच शहर किस तरह की समस्याओं से जूझ रहा है।
इस बीच बेंगलुरु सेंट्रल से बीजेपी के सांसद पीसी मोहन ने सोमवार को इंफोसिस सहित शहर की कंपनियों से आग्रह किया कि वे शहर में भारी बारिश के बीच घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) की अनुमति देने पर विचार करें। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव होने की वजह से दैनिक जीवन बाधित हो गया है।
IT कंपनी की दीवार गिरने से महिला की मौत
वहीं, सोमवार को बारिश के कारण बेंगलुरु में एक आईटी कंपनी की दीवार गिरने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका की पहचान प्राइवेट क्षेत्र की कर्मचारी 35 वर्षीय शशिकला के रूप में हुई है। इस मौसम में बारिश की शुरुआत के बाद से बारिश से संबंधित घटना में यह पहली मौत है।
बेंगलुरु की सड़कों पर चलने लगी नाव।
अगले 2 दिनों तक बेंगलुरु में हो सकती है भारी बारिश
IMD के बेंगलुरु केंद्र के डायरेक्टर एन. पुवियारसु ने कहा कि बेंगलुरु सहित कर्नाटक के कुछ इलाकों के लिए 18 मई को जारी किया गया ‘यलो अलर्ट’ मंगलवार को भी प्रभावी रहेगा। पुवियारासु ने कहा, ‘‘चक्रवाती हवाओं की वर्तमान स्थिति के अनुसार, कर्नाटक में, विशेषकर तटीय भागों में भारी वर्षा होगी। अगले दो दिनों तक बेंगलुरु में भी भारी बारिश होने की संभावना है।’’
कर्नाटक के 23 जिलों में ‘यलो अलर्ट’ जारी
आईएमडी ने चेतावनी दी है कि ‘यलो अलर्ट’ के बीच कुछ क्षेत्रों में अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है, यातायात में मामूली बाधा आ सकती है और कमजोर पेड़ एवं शाखाएं उखड़ सकती हैं। आईएमडी ने रविवार को बेंगलुरु सहित कर्नाटक के 23 जिलों में गुरुवार तक भारी बारिश को लेकर ‘यलो अलर्ट’ जारी किया। बारिश से बेहद प्रभावित जिलों में बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण, कोलार, चिक्कबल्लापुरा, तुमकुरु, मांड्या, मैसूरु, हसन, कोडागु, बेलगावी, बीदर, रायचूर, यादगीर, दावणगेरे और चित्रदुर्ग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS