Source :- LIVE HINDUSTAN
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में डोनाल्ड ट्रंप के प्लान को लेकर अड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि गाजा में शांति और सुरक्षा सिर्फ ट्रंप योजना को लागू करने से ही संभव है। वो ट्रंप की पांच योजनाओं का जिक्र कर रहे थे।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा संकट के समाधान के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्लान को अनिवार्य बताया है। नेतन्याहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गाजा में शांति और सुरक्षा सिर्फ ट्रंप की योजना को लागू करने से ही संभव है। उनके अनुसार, इस योजना के तहत हमास का पतन, गाजा का निरस्त्रीकरण और गाजा के निवासियों का पलायन शामिल है, जो मिडिल ईस्ट के भविष्य को बदल सकता है।
बुधवार को नेतन्याहू ने कहा, “यह योजना बिल्कुल सही और क्रांतिकारी है। इससे सिर्फ गाजा ही नहीं, बल्कि पूरा मिडिल ईस्ट बदल सकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध तभी रुकेगा जब हमास का पतन, गाजा का पूर्ण निरस्त्रीकरण और ट्रंप योजना की क्रियान्विति सुनिश्चित हो जाएगी।
ट्रंप के प्लानिंग की वो 5 मुख्य बातें
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की जिस प्लानिंग की बात कर रहे हैं। उसकी पांच प्रमुख बाते हैं, जिसमें प्रमुख रूप से हमास को सत्ता छोड़नी की बात शामिल है। शर्त के अनुसार, आतंकी संगठन को पूरी तरह हथियार डालने और गाजा छोड़ने की शर्त होगी। जब तक सभी इजरायली बंधक लौट नहीं जाते, युद्ध खत्म नहीं होगा। गाजा में सुरक्षा को लेकर इजरायली फौज पूरी पट्टी में सुरक्षा नियंत्रण स्थापित करेगी। ट्रंप प्लान के मुताबिक, जो निवासी गाजा से जाना चाहें, उन्हें जाने दिया जाएगा। नेतन्याहू का कहना है, “अब हमें अस्थायी नहीं, निर्णायक परिणाम चाहिए। यह लड़ाई अब हमारी शर्तों पर खत्म करने का समय है।”
बता दें कि अमेरिकी सत्ता में बैठने के महीनेभर बाद ही फरवरी में डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें गाजा को ‘मिडिल ईस्ट की रिविएरा’ में बदलने, वहां के निवासियों को अन्य देशों में बसाने और अमेरिका द्वारा पुनर्निर्माण करने की बात थी। यह योजना अमेरिका की दशकों पुरानी ‘टू-स्टेट सॉल्यूशन’ नीति से बिल्कुल उलट है।
इजरायली हमले में सिनवार का भाई मारा गया
नेतन्याहू की प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ दिन पहले ही इजरायल ने गाजा के खान यूनुस स्थित यूरोपियन हॉस्पिटल पर बमबारी की थी, जिसमें 28 लोगों की मौत और 50 से अधिक घायल हुए। माना जा रहा है कि यह हमला हमास नेता मोहम्मद सिनवार को निशाना बनाकर किया गया था। इस हमले में वो मारा गया। मोहम्मद सिनवार हमास चीफ याह्या सिनवार का छोटा भाई था।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN