Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/22/1200x900/jhanak_spoiler_22_may_1747915289126_1747915292898.pngस्टार प्लस के सीरियल में 20 साल का लीप आने से पहले शो में एक बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है। आनेवाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि झनक प्रेग्नेंट है। इस बात से सभी गांववाले हैरान होंगे।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अप्पू दीदी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। वहीं, झनक गुंड़ों से अपनी दोस्त ईशानी को बचाती है। शो में अब फैंस को 20 साल के लीप का इंतजार है। लीप से पहले दर्शकों को शो में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। गांववालों को पता चलेगा कि झनक प्रेग्नेंट है। पराशर इस बात से परेशान हो जाएगा। वो अनिरुद्ध को इस बारे में बताने के लिए कॉल करेगा।
झनक हुई प्रेग्नेंट
शो के नए प्रोमो में देखने को मिली कि झनक की तबीयत अचानक बिगड़ेगी। पराशर ये देखकर हैरान हो जाएगा। तभी वहां कनिका आ जाएगी। पराशर उससे पूछेगा कि झनक की तबीयत को क्या हुआ है। कनिका झनक को देखने के बाद पराशर को मुबारकबाद देगी। वो कहेगी कि झनक प्रेग्नेंट है।
अनिरुद्ध को कॉल करेगा पराशर
पराशर ये बात जानकर हैरान हो जाएगा क्योंकि उसे पता है कि झनक और उसके बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं है। ये बात जानने के बाद पराशर तुरंत अनिरुद्ध को फोन करने लगेगा, लेकिन झनक उसे रोक देगी। झनक पराशर से कहेगी कि वो यहां अकेले आई थी और अब इस बच्चे की जिम्मेदारी भी वो अकेले ही संभालेगी।
फिर बिगड़ी अप्पू दीदी की तबीयत
तय है कि शो में लीप आने से पहले बहुत से बड़े बदलाव देखने को मिलेंगी। इधर अप्पू दीदी की तबीयत एक बार फिर बहुत ज्यादा खराब है। डॉक्टर ने कहा है कि उनका इलाज संभव नहीं है। लीप के बाद शो के कई किरदार शो को अलविदा कहेंगे। क्या अप्पू दीदी का किरदार भी शो को अलविदा कहेगा?
SOURCE : LIVE HINDUSTAN