Source :- LIVE HINDUSTAN

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि पाक को विश्वसनीय सबूतों के अभाव में अफगानिस्तान को दोष देने से बचना चाहिए। अफगानिस्तान का इस्लामी अमीरात किसी भी देश के खिलाफ अपने क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, काबुलThu, 22 May 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
बिना सबूत हमें दोष मत दो, भारत के बाद अब तालिबान ने भी PAK को दिया मुंहतोड़ जवाब

बलूचिस्तान के खुजदार जिले में एक स्कूल बस पर हुए आत्मघाती हमले में तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत और अफगानिस्तान पर बेबुनियाद आरोप लगाए। अब उसे दोनों देशों से मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है। भारत के बाद अब अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भी पाकिस्तान के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। तालिबान ने पाकिस्तान से कहा है कि बिना सबूत अफगानिस्तान को दोष नहीं देना चाहिए।

अफगानिस्तान सरकार के डिप्टी प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने कहा, ”हम हाल ही में पाकिस्तान के बलूचिस्तान के खुजदार क्षेत्र में एक स्कूल बस पर हुए हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई बच्चों की दुखद मृत्यु हुई और कई घायल हुए। नागरिकों, विशेषकर बच्चों को निशाना बनाना किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं है। साथ ही, हम पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा इस तरह के कृत्यों को अफगानिस्तान से जोड़ने के प्रयासों के दावों को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों को विश्वसनीय सबूतों के अभाव में अफगानिस्तान को दोष देने से बचना चाहिए। अफगानिस्तान का इस्लामी अमीरात किसी भी देश के खिलाफ अपने क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता है। ऐसे आरोप निराधार और पूरी तरह से निराधार हैं।”

स्कूली बस पर हुए हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में बताया कि यह घटना खुजदार जिले में हुई, जहां स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाया गया। पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि विस्फोट एक विहिकल-बोर्न इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (वीबीआईईडी) के जरिए किया गया। ‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, खुजदार के उपायुक्त यासिर इकबाल दश्ती ने बताया कि ‘जीरो प्वाइंट’ क्षेत्र के पास हुए विस्फोट में 38 लोग ज़ख्मी हो गए। अपने बयान में फौज ने आरोप लगाया कि भारत से जुड़े समूहों ने इस हमले को अंजाम दिया, जिसे नई दिल्ली ने बेबुनियाद बताकर खारिज कर दिया।

‘पाकिस्तान की आदत बन गई है भारत को दोष देना’

भारत ने पाकिस्तानी सरकार और उसकी फौज के बेबुनियाद आरोपों पर पलटवार किया। दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी पहचान से ध्यान हटाने के लिए अपने सभी आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोष देना पाकिस्तान की आदत बन गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ”भारत आज खुजदार क्षेत्र में हुई घटना में भारत की संलिप्तता के बारे में पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को खारिज करता है।” उन्होंने कहा कि भारत ऐसी सभी घटनाओं में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करता है।

पाक ने क्या लगाए थे आरोप

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की कड़ी निंदा की और मासूम बच्चों और उनके शिक्षकों की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया। शरीफ ने यह भी आरोप लगाया कि यह हमला भारत समर्थित आतंकवादियों द्वारा किया गया। हालांकि, उन्होंने अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया। उन्होंने अधिकारियों को अपराधियों की पहचान करने और उन्हें इंसाफ के दायरे में लाने का भी निर्देश दिया। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे बलूचिस्तान प्रांत में लंबे समय से उग्रवाद फैला हुआ है। बलूच उग्रवादी गुटों ने पूर्व में भी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजनाओं को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN