Source :- LIVE HINDUSTAN
स्किन की डल और बेजान हो गई है। धूप ने इसकी रंगत बिगाड़ दी है तो घर पर आसानी से इस समस्या का उपचार मिल सकता है। इसके लिए आपको पार्लर में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं और केमिकल से भी बच जाएंगी

टैनिंग से बचने के लिए कितने भी तरीके अपनाइए लेकिन कड़ी धूप का असर चेहरे पर दिख ही जाता है। अगर आप अपने चेहरे की रंगत निखारना चाहती हैं तो इस पर मंजिष्ठा लगा सकती हैं। मंजिष्ठा को आप कई तरह से यूज कर सकते हैं। मार्केट में इसके कई प्रोडक्ट्स आते हैं हालांकि घर पर बनाएंगी तो बात ही कुछ और होगी।
बेसन-मजिष्ठा उबटन
अपनी स्किन के हिसाब से आप मंजिष्ठा को कई चीजों में मिला सकती हैं। अगर मिक्स स्किन है तो सबसे अच्छा है दही-बेसन के उबटन में मंजिष्ठा डाल लें। यह उबटन आपकी टैनिंग दूर करेगा। इसके लिए एक कटोरी में बेसन लें, इसमें थोड़ी सी हल्दी डालें, नींबू, मंजिष्ठा का पाउडर डालकर पेस्ट बना लें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसमें गाय का घी या नारियल तेल मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथ से स्क्रब करके हटा दें।
शहद का पेस्ट
मंजिष्ठा पाउडर को आप शहद के साथ मिलाकर लगाएंगी तो चेहरे की डलनेस दूर होगी। मंजिष्ठा को आप सिर्फ गुलाबजल में घोलकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN