Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 22, 2025, 19:02 IST

जब से ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के बाहर होने की बात सामने आई है, लोग ये कयास लगा रहे हैं कि प्रियदर्शन की अगली फिल्म में बाबू भैया कौन होगा? इसके बाद जुबानी जंग छिड़ गई है. साथ ही सजेशन भी सामने आने लगे हैं. क…और पढ़ें

कौन हैं ये टैलेंटेड एक्टर

हाइलाइट्स

  • पंकज त्रिपाठी ने ‘हेरा फेरी 3’ में काम से इनकार किया.
  • पंकज त्रिपाठी ने कहा, “मैं इस भूमिका के लिए परफेक्ट नहीं हूं.”
  • प्रियदर्शन ने कहा, “फिल्म की मूल तिकड़ी पहले ही शूटिंग कर चुकी थी.”

नई दिल्ली. पंकज त्रिपाठी जल्द ही ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में नजर आने वाले हैं. लेकिन इन दिनों एक और वजह से चर्चा में हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि प्रियदर्शन की अगली फिल्म में बाबू भैया के रोल में वह नजर आने वाले हैं. लेकिन इस पर अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.

पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ को लेकर भी चर्चा में हैं. उनके साथ इस सीजन में बरखा सिंह, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद और खुशबू अत्रे भी दिखाई देंगे। यह सीरीज़ 29 मई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगी.

लाइटमैन के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाती थी ये हीरोइन, एंकर से बनीं सुपरस्टार, जिदंगी भर लगा ‘दूसरी औरत’ का ठप्पा

मैं इस रोल के लिए परफेक्ट नहीं

हाल ही में जब अफवाहें तेज हुईं कि पंकज त्रिपाठी ‘हेरा फेरी 3’ में ‘बाबू भैया’ का किरदार निभा सकते हैं. लेकिन इस सवाल का जवाब उन्होंने बेहद सादगी और ईमानदारी से दिया है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान खुलासा किया है कि वह इस फिल्म में काम नहीं करेंगे. उन्होंने साफ कहा, ‘ ‘मैंने भी ये खबरें सुनी हैं, लेकिन मुझे इन पर यकीन नहीं है. परेश रावल जैसे शानदार कलाकार के सामने मैं कुछ भी नहीं हूं. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं और मुझे नहीं लगता कि मैं इस भूमिका के लिए परफेक्ट हूं.’

नहीं ले सकता उनकी जगह

उनकी यह विनम्रता दर्शाती है कि वह किसी ऐसे किरदार को निभाने के इच्छुक नहीं हैं, जिसे एक दिग्गज अभिनेता पहले से इतना यादगार बना चुका हो. भले ही दर्शकों की उम्मीदें उनसे जुड़ रही हों, लेकिन त्रिपाठी खुद को उस स्थान पर नहीं देख पा रहे.उनका कहना है मैं उनकी जगह कभी नहीं ले सकता. इसी बीच निर्देशक प्रियदर्शन ने भी परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की मूल तिकड़ी – अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल – पहले ही एक सीन और आईपीएल टीज़र की शूटिंग कर चुकी थी. हमारे सभी कॉन्ट्रैक्ट्स साइन हो चुके थे. जब हम तीनों ने हेरा फेरी 3 पर काम करने का फैसला किया, तब अक्षय ने इसके राइट्स खरीद लिए थे.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘मैं इस रोल…’, पंकज त्रिपाठी बनेंगे ‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भैया?

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18