Source :- BBC INDIA

लखनऊ की बैटिंग

इमेज स्रोत, ANI

आईपीएल 2025 में 22 मई की रात अहमदाबाद में खेले गए मुक़ाबले में टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस की टीम इस सीज़न में दूसरी बार लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार गई.

अपनी दमदार बल्लेबाज़ी और कप्तानी के लिए लगातार चर्चा में बने हुए शुभमन गिल और औसत प्रदर्शन कर रहे ऋषभ पंत की टीमें आमने-सामने थीं.

प्रदर्शन के लिहाज से गिल टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तान हैं और ऑरेंज कैप के बेहद क़रीब हैं. पंत इस सीज़न में केवल एक अर्धशतक के साथ, इस साल सबसे ज़्यादा निराश करने वाले कप्तान हैं.

गुजरात ने पिछला मुक़ाबला 10 विकेट से जीता था. निश्चित तौर पर उसका मनोबल काफ़ी ऊंचा था. शायद यही कारण है कि टॉस जीत कर शुभमन ने गेंदबाज़ी चुनी.

बल्लेबाज़ों के लिए मुफ़ीद इस पिच पर अब तक पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमें 4-1 से हावी रही हैं.

हालांकि मैच हारने के बाद भी शुभमन ने कहा कि टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का उनकी टीम का निर्णय ग़लत नहीं था.

टॉप-3 बैटर्स की जंग में लखनऊ ने मारी बाज़ी

ऋषभ पंत

इमेज स्रोत, Getty Images

उधर लखनऊ की टीम हैदराबाद के ख़िलाफ़ पिछले मैच में 205 रन बनाने के बावजूद केवल 18.2 ओवरों में मुक़ाबला हार कर प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी थी.

अहमदाबाद में लखनऊ की वो टीम नहीं दिखी जो पिछले चार मैच लगातार हारने के बाद टूर्नामेंट की नंबर एक टीम से खेलने उतरी थी.

गुजरात की टीम के होमग्राउंड पर लखनऊ की पूरी यूनिट ने दमदार प्रदर्शन किया.

गुजरात के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों शुभमन, साई सुदर्शन और जॉस बटलर ने जहां कुल 89 रन बनाए. वहीं लखनऊ के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों – मिचेल मार्श (117 रन), एडेन मारक्रम (36 रन) और निकोलस पूरन (56 रन) ने मैच में कुल बने 235 में से 209 रन जुटाए.

बाकी कसर कप्तान ऋषभ पंत ने पूरी कर दी.

इस सीज़न में अब तक महज़ 100 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे पंत ने अंत में आकर केवल छह गेंदों पर 266.66 के स्ट्राइक रेट से दो छक्कों के सहारे 16 रन बनाए और टीम का टोटल 235 पर पहुंचा दिया.

लखनऊ की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी

मार्श की सेंचुरी

इमेज स्रोत, ANI

लखनऊ की इस जीत के कर्णधार मिचेल मार्श रहे.

पावर प्ले के ख़त्म होने तक मार्श 20 गेंदों पर केवल 22 रन ही बना सके थे, लेकिन बाद उन्होंने गियर शिफ़्ट किया और अगले छह ओवरों में केवल 26 गेंदों पर 62 रन बना लिए. राशिद ख़ान के एक ओवर में मार्श ने दो छक्के, तीन चौके जड़े और 25 रन जुटाए.

मार्श ने केवल 56 गेंदों पर शतक पूरा किया. यह आईपीएल में उनका पहला शतक था. शतक जमाने के बाद मार्श ने गुजरात के सबसे सफल गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदों पर लगातार दो छक्के जमाए और फिर अगले ओवर में अरशद ख़ान की गेंद पर आउट हो गए.

मार्श ने 64 गेंदों पर 117 रन बनाए और इस दौरान आठ छक्के भी जमाए. बता दें कि लखनऊ ने इस मुक़ाबले में 17 छक्के जमाए जो इस टीम का आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का नया रिकॉर्ड है.

मार्श इस सीज़न में शतक जमाने वाले पहले विदेशी और कुल सातवें क्रिकेटर हैं.

उनसे पहले वैभव सूर्यवंशी, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, केएल राहुल, प्रियांश आर्य और साई सुदर्शन शतक जमा चुके हैं.

मार्श आईपीएल में शतक जमाने वाले भाइयों की पहली जोड़ी भी बन गए. उनके भाई शॉन मार्श ने पंजाब के लिए खेलते हुए 2008 में शतक जमाया था.

लखनऊ के चारों विदेशी क्रिकेटर्स का पराक्रम

निकोलास पूरन

इमेज स्रोत, ANI

इस मैच में लखनऊ के विदेशी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया.

मार्श ने तो शतक जमाया पर चौके से पारी की शुरुआत की मारक्रम ने. मारक्रम ने कगिसो रबाडा की दो गेंदों पर लगातार छक्के भी जमाए और 24 गेंदों पर 36 रनों की उम्दा पारी खेली.

वहीं मारक्रम के बाद पिच पर आए निकोलस पूरन ने पहली गेंद पर ही छक्का जमाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए.

शुरुआती छह मैचों में चार अर्धशतक जमा चुके पूरन, बाद के छह मैचों में कोई अर्धशतक नहीं बना पाए थे. अब उनके बल्ले से एक और तूफ़ानी अर्धशतक निकला जिसमें पूरन ने एक बार फिर छक्कों की बरसात कर दी.

पूरन अंत तक आउट नहीं हुए. उन्होंने महज़ 27 गेंदों पर दमदार 56 रन बनाए.

लखनऊ की बल्लेबाज़ी ख़त्म होने तक उसके तीन विदेशी क्रिकेटर्स ने मैच पर अपनी छाप छोड़ दी थी. अब बारी थी उसके चौथे खिलाड़ी विलियम ओरूर्क की.

ओरूर्क ने पहले ही ओवर में साई सुदर्शन का अहम विकेट चटकाया तो अंतिम ओवर में शर्फेन रदरफ़ोर्ड और राहुल तेवतिया के विकेट भी झटके.

मिडिल ऑर्डर के प्रदर्शन से गिल को राहत

शुभमन गिल

इमेज स्रोत, ANI

इस मुक़ाबले में गुजरात के लिए सबसे अच्छी बात रही उसके मध्यक्रम का प्लेऑफ़ से पहले आजमाया जाना. गुजरात की टीम इस सीज़न में अमूमन अपने तीन शीर्ष बल्लेबाज़ों की बदौलत जीतती रही है.

लेकिन इस मुक़ाबले में 10वें ओवर तक साई सुदर्शन, गिल और बटलर आउट हो चुके थे.

यहां से अगली 40 गेंदों पर रदरफ़ोर्ड और शाहरुख़ ख़ान ने 86 रन बटोरे तो एक बार लगने लगा कि पकड़ में आया मैच लखनऊ के हाथ से फिसल न जाए.

शाहरुख़ ने अर्धशतक जमाया पर दोनों एक ही ओवर में आउट हो गए, यहां से गुजरात की बची हुई उम्मीदें भी ध्वस्त हो गईं.

मैच भले ही गुजरात नहीं जीत सकी पर इन दोनों ने अपने प्रदर्शन से कप्तान गिल और टीम मैनेजमेंट दोनों को प्लेऑफ़ मुक़ाबलों के लिए मध्यक्रम के तैयार होने के सबूत दे दिए.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

SOURCE : BBC NEWS