Source :- LIVE HINDUSTAN

अमेरिकी जज ने ट्रंप प्रशासन को शुक्रवार को बड़ा झटका दिया। उन्होंने उस प्रयास को कर दिया, जिसमें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का अंतरराष्ट्रीय छात्रों के एडमिशन की इजाजत रद्द करने की कोशिश की गई थी

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप सरकार को कोर्ट से बड़ा झटका, हार्वर्ड में विदेशियों को दाखिला न देने के फैसले पर रोक

अमेरिकी जज ने ट्रंप प्रशासन को शुक्रवार को बड़ा झटका दिया। उन्होंने उस प्रयास को रोक दिया, जिसमें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का अंतरराष्ट्रीय छात्रों के एडमिशन की इजाजत रद्द करने की कोशिश की गई थी। इससे पहले, हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने ट्रंप प्रशासन के इस फैसले को चुनौती दी थी। यूनिवर्सिटी ने इसे व्हाइट हाउस की राजनीतिक मांगों को नजरंदाज करने की असंवैधानिक कार्रवाई करार दिया। बोस्टन में संघीय अदालत में शुक्रवार को दायर मुकदमे में हार्वर्ड ने कहा कि सरकार की कार्रवाई पहले संशोधन का उल्लंघन करती है। इसका हार्वर्ड और 7000 से अधिक वीजा धारकों पर तात्कालिक और विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN