Source :- KHABAR INDIATV
कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी बने पिता
‘द कपिल शर्मा’ में अपनी कॉमेडी के अलावा डांस रियलटी शो होस्ट करने के लिए मशहूर कॉमेडियन-अभिनेता परितोष त्रिपाठी ने 23 मई, 2025 को पत्नी मीनाक्षी चंद के साथ अपनी बच्ची का दुनिया में स्वागत किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के साथ खुशखबरी शेयर की है। इस कपल ने 31 दिसंबर, 2024 को एक खूबसूरत ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की, जिसमें मीनाक्षी अपना बेबी बंप दिखाती नजर आईं, जबकि परितोष ने उन्हें प्यार से गले लगाए हुए दिखाई दिए। टीवी जगत में ‘मामाजी’ के नाम से मशहूर परितोष त्रिपाठी अब एक बेटी के पिता बन गए हैं।
परितोष त्रिपाठी के घर बेटी ने लिया जन्म
शनिवार को परितोष और मीनाक्षी ने एक प्यारा सा इंस्टाग्राम पोस्ट में एक टेम्प्लेट शेयर किया है, जिसमें लिखा था, ‘बेबी गर्ल का स्वागत है। 23 मई, 2025 को जन्म। परितोष और मीनाक्षी।’ कैप्शन में, एक्टर ने एक संस्कृत श्लोक लिखा और कुछ हिंदी पंक्तियां जोड़ीं, जिसका अनुवाद है: ‘जो बहुत बोलता था, अब चुप है, उसकी नम आंखें सब कुछ कह देती हैं- वह एक बेटी का पिता है।’
स्टार्स ने दी परितोष-मीनाक्षी को बधाई
कई मशहूर हस्तियों ने कमेंट सेक्शन में इस कपल को बधाई दी। सुरभि चंदना ने कमेंट किया, ‘वाह बहुत-बहुत बधाई’, सुयश राय ने लिखा, ‘बहुत-बहुत मुबारक मम्मा पापा को और दोनों परिवारों को बहुत-बहुत बधाई।’ फलक नाज़ ने कहा, ‘बधाई हो,’ गौतम रोडे ने टिप्पणी की, ‘बहुत-बहुत मुबारक दोनों को।’ जूही बब्बर, जसवीर कौर, युक्ति कपूर, संकेत भोसले और कई अन्य लोगों ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं।
टीवी-बॉलीवुड पर राज करता है कपिल शर्मा का दोस्त
परितोष और मीनाक्षी ने 9 दिसंबर, 2022 को उत्तराखंड के देहरादून में शादी के बंधन में बंध थे। परितोष त्रिपाठी ने ‘जनहित में जारी’, ‘हमारे बारह’, ‘सेल्फी’, ‘वनवास’, ‘लव की अरेंज मैरिज’ सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है। हालांकि, परितोष त्रिपाठी को कपिल शर्मा शो में आने से प्रसिद्धि मिली।
SOURCE : KHABAR INDIATV