Source :- Khabar Indiatv
आप की अदालत में सुधांशु त्रिवेदी
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी शनिवार (24 मई) को इंडिया टीवी के स्पेशल शो आप की अदालत में शामिल हुए। उन्होंने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब दिया और कई पुराने किस्से भी सुनाए। इस दौरान उन्होंने बताया कि विपक्ष में रहते हुए भी भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा सरकार का साथ दिया। अपनी बात के समर्थन में उन्होंने चार अलग-अलग घटनाओं का जिक्र किया और बताया कि कैसे बीजेपी ने राष्ट्रीय हित को हमेशा राजनीतिक हितों से ऊपर रखा।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद आरएसएस के स्वयंसेवकों ने दिल्ली में 1963 के गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया था। वे 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद गणतंत्र दिवस परेड में भी शामिल हुए थे। 1971 में जब भारत ने बांग्लादेश युद्ध जीता था, तब अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी की प्रशंसा की थी और 2013 में जब तत्कालीन पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमारे प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी (देहाती औरत) की थी, तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय कहा था कि 125 करोड़ भारतीयों का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी टिप्पणी करने वाले नवाज शरीफ कौन होते हैं।”
इंदिरा जी को कभी दुर्गा नहीं कहा
त्रिवेदी ने कहा, “अटल जी ने 1971 के युद्ध के दौरान इंदिरा जी को कभी दुर्गा नहीं कहा, लेकिन ‘आप की अदालत’ शो में अटल जी ने ही समझाया कि भले ही उन्होंने कभी दुर्गा शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन दुर्गा ने उनका कभी पीछा नहीं छोड़ा।” पाक अधिकृत कश्मीर (Pok) पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि “हमने 2019 में ही कश्मीर में इस्तेमाल किए जा रहे दो झंडे हटा दिए हैं। जिन्होंने डायरेक्ट एक्शन का सहारा लेकर हमारे देश का बंटवारा किया, वे एक दिन हमारे डायरेक्ट एक्शन के ज़रिए पीओके को जम्मू-कश्मीर में शामिल होते देखेंगे।
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS