Source :- LIVE HINDUSTAN

Bangladesh news: सेना और राजनैतिक पार्टियों के चुनाव कराने को लेकर बढ़ते दबाव के बीच बांग्लादेशी अंतरिम सरकार अब धमकी देने पर आ गई है। प्रशासन की तरफ यूनुस की अध्यक्षता में हुई एक बैठख के बाद कहा गया कि अगर उनको काम करने से रोका गया तो जनता एक बार फिर से आंदोलन कर सकती है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
हमें रोका गया तो.. बांग्लादेश सेना और राजनैतिक दबाव के बीच धमकी देने पर आया यूनुस प्रशासन

Bangladesh Mohammad Yunus: बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद नोबेल विजेता यूनुस के नेतृत्व में आई अंतरिम सरकार अब अपने तेवर दिखाने लगी है। सेना और तमाम राजनैतिक पार्टियों की तरफ से जल्दी से जल्दी चुनाव कराने के लिए कहा जा रहा है लेकिन यूनुस आसानी से अपनी कुर्सी छोड़ते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। सेना प्रमुख की चेतावनी के बाद इस्तीफा देने की धमकी देने वाले यूनुस ने शनिवार को एक बैठक बुलाई। यूनुस के नेतृत्व में हुई सलाहकार परिषद की इस बैठक के बाद कहा गया कि अगर उनके कामों को रोकने की कोशिश की गई तो जनता के नेतृत्व में एक बार फिर से आंदोलन हो सकता है।

बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में ढाका के शेर ए बांग्ला नगर में यह बैठक हुई। इसके बाद जारी बयान में कहा गया कि परिषद की यह बैठक चुनाव, सुधार और न्याय के मुद्दे पर की गई थी। परिषद ने कहा कि वह राजनैतिक पार्टियों की तरफ से की जा रही अनुचित मांगों और विघटनकारी माध्यमों के जरिए सरकार के कामों में बाधा डालने के प्रयास पर भी चिंता व्यक्त करती है। राजनैतिक पार्टियों द्वारा की जा रही अनुचित मांगों के कारण जनता के बीच में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

सलाहकार परिषद ने चेतावनी देते हुए कहा कि तथाकथित विदेशी ताकतों के माध्यम से उसके काम को रोकने का प्रयास किया गया या अराजकता फैलाने की कोशिश की गई तो सरकार जनता के बीच जाएगी और जनता के सामने ही अपना पक्ष रखते हुए साझेदारी के साथ निर्णय लेगी।

ये भी पढ़ें:आतंकी चला रहे बांग्लादेश, US के हाथों यूनुस ने बेच दिया देश; शेख हसीना का हमला
ये भी पढ़ें:कितना खतरनाक कोरोना का नया वेरिएंट, सत्ता में रहेंगे या जाएंगे यूनुस? टॉप 5

परिषद ने कहा कि अगर विपक्ष लगातार उनके सुधार कार्यक्रमों, निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों को कमजोर करने का प्रयास करता है तो फिर सरकार जनता के समर्थन से जो भी आवश्यक कदम होंगे उन्हें उठाने में संकोच नहीं करेगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN