Source :- LIVE HINDUSTAN

Saree Blouse Combination: वट सावित्री की पूजा के लिए रेडी होना है लेकिन साड़ी की मैचिंग का ब्लाउज नहीं है तो परेशान ना हो। जान लें कौन से कलर के ब्लाउज के साथ किस रंग की साड़ियों का कॉम्बिनेशन सुंदर दिखेगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
बेस्ट साड़ी-ब्लाउज कलर कॉम्बिनेशन को जान लें, हमेशा दिखते हैं खूबसूरत

साड़ी पहनने का मन हो लेकिन मैचिंग ब्लाउज ना रहे तो सारा मूड खराब हो जाता है। लेकिन मैचिंग का ब्लाउज नहीं है तो परेशान हो कर टेलर या बुटीक पास दौड़ने की जरूरत नहीं है। बल्कि अपनी आलमारी से सही कलर कॉम्बिनेशन के ब्लाउज को साड़ी के साथ मैच करके पहन लें। जान लें कौन सी साड़ी के साथ कौन से कलर का ब्लाउज कंट्रास्ट होकर भी खूबसूरत दिखेगा।

लाल ब्लाउज

लाल रंग का ब्लाउज अगर पास में है तो इसके साथ पिंक, ग्रीन, व्हाइट, क्रीम कलर की साड़ियों को आराम से पहन सकती हैं। नीले रंगे कुछ शेड्स भी लाल रंग के ब्लाउज के साथ खूबसूरत दिखते हैं

ऑरेंज ब्लाउज

अगर ऑरेंज कलर का ब्लाउज पास में है तो इसके साथ ग्रीन, ब्लू, पिंक या व्हाइट कलर की साड़ी के शेड्स आराम से चल जाते हैं और सुंदर लुक देते हैं।

ग्रीन ब्लाउज

अगर आपके पास ग्रीन कलर का ब्लाउज है तो इसके साथ मरून, यलो, ऑरेंज कलर की साड़ियां बेहद अट्रैक्टिव लगती हैं। साथ ही पूजा के लिए ये कलर भी सही है।

गुलाबी रंग का ब्लाउज

अगर आपके पास गुलाबी रंग का ब्लाउज है तो इस तरह के कलर के साथ ब्लू के कई शेड सुंदर दिखते हैं। इसके साथ ही व्हाइट, पिंक, यलो कलर की साड़ी का काम्बिनेशन फिट बैठता है। तो अगर आप के पास साड़ी के मैचिंग ब्लाउज की फिटिंग सही नही है तो इन अपोजिट कलर के ब्लाउज को पहन सकती हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN