Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 25, 2025, 19:40 IST

मशहूर कोरियोग्राफर अहमद खान ने कहा, ‘मिस्टर इंडिया एकमात्र ऐसी फिल्म है जो इतने सालों से दर्शकों के दिमाग में हमेशा ताजा रही है और उन्हें अभी भी लगता है कि वे बच्चे वही बच्चे है. हम बड़े नहीं हुए हैं और वे आज भ…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • 1987 में रिलीज हुई थी मिस्टर इंडिया
  • फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी ने दमदार अभिनय किया था
  • फिल्म के कोरियोग्राफर थे अहमद खान

मुंबईः फिल्म निर्माता अहमद खान ने प्रतिष्ठित फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ की 38वीं वर्षगांठ पर पुरानी यादें ताजा की है. उन्होंने फिल्म में एक बाल कलाकार के रूप में इंडस्ट्री में अपना सफर शुरू किया था. कोरियोग्राफर और निर्देशक के रूप में प्रसिद्धि पाने से पहले, खान ने इस ‘कल्ट क्लासिक’ में स्क्रीन शेयर की, जिसने उनके शुरुआती करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. फिल्म की 38वीं वर्षगांठ पर विचार करते हुए, अहमद ने अपने करियर के शुरुआती दिनों की यादें साझा की और फिल्म निर्माण प्रक्रिया में उन्होंने जो बदलाव देखे हैं, उनके बारे में बात की.

खान ने साझा किया, ‘मिस्टर इंडिया को रिलीज हुए 38 साल हो गए हैं और जब भी मैं इसके बारे में सोचता हूं, तो मुझे पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं; यह वास्तव में मुझे ऐसा महसूस कराता है जैसे कि यह कल की ही बात हो. यह मेरा डेब्यू था और इस खूबसूरत इंडस्ट्री के साथ मेरी पहली बातचीत थी. मुझे शूटिंग के वे दिन याद हैं, वे वास्तव में प्रामाणिक थे. जैसा कि मैंने हमेशा कहा है, मैं अकेला व्यक्ति हूं जो उस यात्रा से गुजरा है और बदलाव देखे हैं. उन दिनों, हमें यह बहुत पसंद था क्योंकि पूरी यूनिट सेट पर एक साथ होती थी. कोई वैनिटी वैन या एजेंसियां वगैरह नहीं थीं. हर कोई एक छतरी के नीचे बैठता था और एक यूनिट की तरह महसूस करता था. इसलिए इसे हमेशा एक फिल्म यूनिट कहा जाता है, और हम वास्तव में एक यूनिट की तरह व्यवहार करते थे.’

मशहूर कोरियोग्राफर ने कहा, ‘मिस्टर इंडिया एकमात्र ऐसी फिल्म है जो इतने सालों से दर्शकों के दिमाग में हमेशा ताजा रही है और उन्हें अभी भी लगता है कि वे बच्चे वही बच्चे है. हम बड़े नहीं हुए हैं और वे आज भी मुझे पहचानते हैं. मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे श्रीदेवी, अमरीश पुरी और सतीश कौशिक जैसे महान कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला और मैं आज भी खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं उस फिल्म में एक बाल कलाकार था. मेरी यात्रा 38 साल से अधिक हो गई है. यह बहुत अच्छा लगता है.’ शेखर कपूर द्वारा निर्देशित “मिस्टर इंडिया” ने 25 मई को अपनी रिलीज के शानदार 38 साल पूरे किए. बोनी कपूर द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित इस फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी ने अभिनय किया था.

About the Author

authorimg

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘मिस्टर इंडिया’ को पूरे हुए 38 साल, कोरियोग्राफर को आई पुराने दिनों की याद

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18