Source :- LIVE HINDUSTAN
Realme NARZO 90 5G: खासियत
फोन में 60W फास्ट चार्जिंग के साथ 7000mAh बैटरी मिलेगी। इसमें 4000 निट्स के साथ सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले मिलेगा। फोन में डुअल 50 मेगापिक्सेल कैमरा, विक्टरी पावर डिजाइन और IP66/68/69 रेटिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसमें 143 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा। फोन 6 साल बैटरी लाइफ गारंटी के साथ आएगा। फोन में फोन में AI Edit Genie, AI Editor, AI Eraser और AI Ultra Clarity जैसे कई AI टूल मिलेंगे। फोन का वजन 181 ग्राम और मोटाई 7.79 एमएम होगी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN


