Source :- BBC INDIA

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस

इमेज स्रोत, Getty Images

संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा है कि शनिवार को सूडान के दक्षिणी कोरडोफ़ान इलाके़ में ड्रोन हमले में बांग्लादेश के छह संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की मौत हो गई है. बांग्लादेश ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.

संयुक्त राष्ट्र अंतरिम सुरक्षा बल अबेई (यूएनआईएसएफ़ए) ने बताया कि दक्षिणी कोरडोफ़ान राज्य की राजधानी काडुगली में उनके शिविर पर ड्रोन हमला हुआ. इस हमले में छह सैनिकों की मौत हुई और छह अन्य घायल हुए हैं. इनमें से चार की हालत गंभीर बताई गई है.

यूएनआईएसएफ़ए के मुताबिक सभी पीड़ित बांग्लादेश से हैं.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस हमले को ‘भयानक’ बताया है. उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय क़ानून के तहत युद्ध अपराध की श्रेणी में आ सकता है.

गुटेरेस ने कहा कि दक्षिणी कोरडोफ़ान में शांति सैनिकों पर इस तरह के हमले किसी भी सूरत में जायज़ नहीं हैं. इसके लिए जवाबदेही तय की जानी चाहिए.

न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने एक बयान में कहा है कि वह इस हमले से बेहद दुखी हैं. उन्होंने बताया कि इस हमले में छह लोगों की मौत हुई है और आठ लोग घायल हुए हैं.

मोहम्मद यूनुस ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि बांग्लादेश के कर्मियों को हर ज़रूरी आपात सहायता उपलब्ध कराई जाए.

उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में बांग्लादेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी रहेगी.

वहीं बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिक अबेई इलाके़ में तैनात हैं. यह इलाका सूडान और दक्षिण सूडान के बीच विवादित क्षेत्र है.

SOURCE : BBC NEWS