Source :- LIVE HINDUSTAN

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और एड्रेस अपडेट कैसे करें? जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस, जरूरी डॉक्युमेंट्स, ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका, और कितनी बार कर सकते हैं अपडेट पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर भारतीय नागरिक की पहचान बन चुका है। सरकारी योजनाओं से लेकर बैंकिंग और मोबाइल सिम तक, हर जगह आधार नंबर जरूरी हो गया है। लेकिन अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर या एड्रेस गलत है या बदल गया है, तो उसे अपडेट कराना जरूरी हो जाता है। कई लोग यह नहीं जानते कि आधार में मोबाइल नंबर और एड्रेस कितनी बार बदला जा सकता है, और इसके लिए किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है।

आधार में कितनी बार बदल सकते हैं मोबाइल नंबर?

UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) की गाइडलाइन के मुताबिक, आप अपने आधार में मोबाइल नंबर को जितनी बार चाहें, उतनी बार अपडेट कर सकते हैं। इसकी कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। उदाहरण के लिए, अगर आपने नया मोबाइल नंबर लिया है या पुराना नंबर बंद हो गया है, तो आप नया नंबर अपने आधार में अपडेट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:43 और 55 इंच में आ गए Sony Bravia के नए गदर साउंड वाले 4K TV, घर बनेगा थिएटर

मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आपको नजदीकी Aadhaar Seva Kendra या CSC केंद्र पर जाना होगा। इसके लिए कोई डॉक्युमेंट जरूरी नहीं होता, बस आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाता है। मोबाइल नंबर अपडेट के लिए 50 रुपये का शुल्क लगता है।

Aadhaar में कितनी बार बदल सकते हैं एड्रेस?

एड्रेस अपडेट के मामले में UIDAI ने कुछ लिमिट तय की है। आप आधार कार्ड में एड्रेस को जीवनभर में अधिकतम दो बार ऑनलाइन और एक बार ऑफलाइन अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, यदि आपके पास वैध कारण और पर्याप्त दस्तावेज हैं, तो विशेष परिस्थिति में यह सीमा बढ़ भी सकती है।

Aadhaar में एड्रेस बदलने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

UIDAI ने एड्रेस अपडेट के लिए 44 प्रकार के वैध एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स को मान्यता दी है। इनमें से कुछ प्रमुख डॉक्युमेंट्स ये हैं:

– पासपोर्ट

– बैंक स्टेटमेंट/पासबुक

– बिजली/पानी/गैस बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं)

– पोस्ट ऑफिस से जारी पत्र

– रेंट एग्रीमेंट (गवर्नमेंट रजिस्टर्ड)

ये भी पढ़ें:Apple का ये फोन बना भारत का Best-Selling स्मार्टफोन, 3 महीने बिके 30 लाख फोन

एड्रेस और मोबाइल नंबर अपडेट का तरीका

ऑनलाइन अपडेट: UIDAI की वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाकर आप लॉगिन करके एड्रेस अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है।

ऑफलाइन अपडेट: नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर फॉर्म भरें और डॉक्युमेंट जमा करें।

Aadhaar में मोबाइल नंबर अपडेट करने का स्टेप-बाय-स्टेप

नजदीकी आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) पर जाएं। Aadhaar Update/Correction फॉर्म भरें। अपना पुराना मोबाइल नंबर और नया नंबर दें। आपकी पहचान के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (फिंगरप्रिंट/आईरिस) किया जाएगा। 50 रुपये का शुल्क देना होगा। अपडेट रिक्वेस्ट का एक Acknowledgment Slip मिलेगा, जिसमें URN (Update Request Number) लिखा होगा।

ये भी पढ़ें:₹10000 से कम में खरीदें 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी वाले Redmi के फोन, देखें List

SOURCE : LIVE HINDUSTAN