Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 24, 2025, 11:42 IST

Actor Mukul Dev Death: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने सन ऑफ सरदार, आर राजकुमार और जय हो जैसी फिल्मों में अभिनय किया था. एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही सिनेमा …और पढ़ें

एक्टर मुकुल देव का निधन.

नई दिल्ली. बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आ रही है. मशहूर बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव के निधन हो गया है. 54 साल की उम्र में अभिनेता ने आखिरी सांस ली. मुकुल देव ने सन ऑफ सरदार, आर राजकुमार, जय हो जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था. मुकुल देव के निधन की खबर सामने आते ही सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है. एक-एक कर स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, मुकुल देव का शुक्रवार रात निधन हुआ. शनिवार को उनके दोस्तों को जब उनके निधन की खबर मिली तो वे उनके घर पहुंचे. एक्टर के निधन की खबर से स्टार्स ही नहीं उनके फैंस की शॉक्ड है. मुकुल देव अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई थे.

पिछले कुछ समय से थे बीमार

एक्टर विंदू दारा सिंह ने इंडिया टुडे से बातचीत में एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म करते हुए बताया कि मुकुल बीते कुछ समय से बीमार थे. उनका इलाज चल रहा था.  उन्होंने एक्स पर पर एक्टर के साथ अपना एक पुराना वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया.

एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने शेयर किया पोस्ट

उनकी दोस्त और एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘RIP’. मुकुल देव आखिरी बार हिंदी फिल्म ‘एंथ द एंड’ में नजर आए थे.

दीपशिखा का पोस्ट.

‘फियर फैक्टर इंडिया’ का पहले सीजन को किया था होस्ट

उन्होंने 1996 में धारावाहिक ‘मुमकिन’ से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले मुकुल देव ने ‘फियर फैक्टर इंडिया’ का पहला सीजन होस्ट किया था. फिल्मों में उनकी शुरुआत ‘दस्तक’ से हुई थी, जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा का किरदार निभाया था. पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की भी ये पहली फिल्म थी.

About the Author

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

Actor Mukul Dev Death: एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 की उम्र में ली आखिरी सांस

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18