Source :- LIVE HINDUSTAN

Amazon Sale इस समय धूम मचा रही है। घर की जरूरतों से जुड़े सामान से लेकर तमाम स्मार्ट गैजेट्स तक इस सेल में भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।

Amazon Great Republic Day Sale 2025 में टेक्नोलॉजी लवर्स के लिए शानदार ऑफर्स अवेलेबल हैं। यहां तक कि 70% से ज्यादा तक की बंपर छूट के साथ, आप इको, किंडल, फायर टीवी जैसे लोकप्रिय गैजेट्स बेहद कम कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं। चाहे आप अपने होम एंटरटेनमेंट सिस्टम को अपग्रेड करना चाहते हों, अपने रीडिंग एक्सपीरियंस को अलग लेवल पर लेकर जाना चाहते हों, या स्मार्ट होम तकनीक का लुत्फ उठाना चाहते हों, यह सेल आपको बेहतरीन दाम पर हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट को खरीदने का मौका दे रही है। तो बिल्कुल भी इंतजार मत कीजिए, क्योंकि ये शानदार ऑफर्स लिमिटेड वक्त के लिए ही अवेलेबल हैं।

अमेजन इको पॉप अपने घर ले जाने में आपको जरा भी देर नहीं करनी चाहिए। एलेक्सा एनाबेल्ड ये एक स्मार्ट स्पीकर है। लाउड साउंड, बैलेंस्ड बास और क्रिस्प वोकल्स जैसी खूबियों के अलावा यह अमेजन म्यूजिक और स्पॉटिफाई जैसे पॉपुलर ऐप्स से हैंड्स-फ्री म्यूजिक चलाने के लिए एकदम सूटेबल है। इसका स्टाइलिश डिजाइन चार रंगों में उपलब्ध है। काला, सफेद, हरा और बैंगनी। आप अपनी आवाज से स्मार्ट लाइट्स, एसी, टीवी को भी कंट्रोल कर सकते हैं, जो इसे और यूजर फ्रेंडली बनाता है।

Specifications

कनेक्टिविटी

ब्लूटूथ, वाई-फाई

कंपैटिबिलिटी

एलेक्सा-एनाबेल्ड डिवाइस

यूसेज

स्मार्ट होम कंट्रोल

अमेजन इको शो 8 सेकेंड जनरेशन का स्मार्ट स्पीकर है जो 8 इंच की एचडी स्क्रीन और स्टीरियो साउंड के साथ हैंड्स-फ्री एंटरटेनमेंट देता है। इस अपग्रेड वर्जन में 13 MP का कैमरा है, जिससे आप Alexa ऐप या दूसरी इको शो डिवाइस का यूज करके वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। Amazon Prime Music और Spotify जैसी सर्विसेज से लाखों गाने स्ट्रीम करने का भी ऑप्शन आपको मिलेगा। वॉयस कंट्रोल के साथ, आप आसानी से लाइट्स, टीवी और सेफ्टी कैमरों जैसे स्मार्ट होम डिवाइस को भी मैनेज कर सकते हैं।

Specifications

कनेक्टिविटी

वाई-फाई

कैमरा

13 मेगापिक्सल

यूसेज

स्मार्ट होम कंट्रोल एंड एंटरटेनमेंट

Amazon Echo Show 10 एक प्रीमियम स्मार्ट डिस्प्ले है जिसमें 10.1 इंच की एचडी स्क्रीन है। ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में आप इसे 12 पर्सेंट के धमाकेदार डिस्काउंट के साथ हासिल कर सकते हैं। इसमें आपको मिलेंगे 10W के शक्तिशाली स्पीकर और जो आपको देंगे क्रिस्टल क्लीयर साउंड का मजा। Alexa इंटीग्रेशन आपको अपनी आवाज के साथ Echo Show 10 को कंट्रोल करने का एक्सेस भी देगा। Amazon Prime Video और Netflix से टीवी शो या Amazon Prime Music और Spotify से म्यूजिक स्ट्रीमिंग का मजा भी आप ले सकते हैं। साथ ही इसका 13 MP कैमरा तो है ही।

क्या खास

कनेक्टिविटी : वाई-फाई, जिगबी, मैटर

Specifications

कनेक्टिविटी

वाई-फाई, जिगबी, मैटर

कैमरा

13 मेगापिक्सल

यूसेज

स्मार्ट होम कंट्रोल एंड एंटरटेनमेंट

नया फायर टीवी क्यूब हैंड्स-फ़्री स्ट्रीमिंग डिवाइस है जिसमें एलेक्सा, वाई-फाई 6 और 4K अल्ट्रा एचडी शामिल है, जो इसे अब तक का हमारा सबसे तेज स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर बनाता है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ, यह बिजली की तरह तेजी से ऐप्स शुरू करता है और फायर टीवी स्टिक 4K मैक्स से दोगुना पावरफुल है। बिल्ट-इन माइक और स्पीकर आपको कमरे में कहीं से भी अपनी आवाज से टीवी, साउंडबार और रिसीवर को कंट्रोल करने का एक्सेस देता है।

क्या खास

कनेक्टिविटी : वाई-फाई 6

Specifications

कनेक्टिविटी

वाई-फाई 6

रेजोल्यूशन

4k अल्ट्रा एचडी

यूसेज

स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर

अमेजन फायर टीवी स्टिक लाइट लेने के लिए अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल आपके लिए बिल्कुल सही मौका है। इसे तेज फुल एचडी स्ट्रीमिंग के साथ ईजी एक्सेस के लिए डिजाइन किया गया। प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज़्नी+ हॉटस्टार समेत पॉपुलर प्लेटफॉर्म से लाखों फिल्मों और टीवी शोज देखने का भी विकल्प आपको मिलता है। सर्ज करने का ईजी ऑप्शन भी आपको पसंद आएगा। इस पर फिलहाल 35% की जबरदस्त छूट दी जा रही है।

Specifications

कनेक्टिविटी

HDMI

रेजोल्यूशन

फुल एचडी

यूसेज

स्ट्रीमिंग डिवाइस

अमेजन फायर टीवी स्टिक 4K अल्ट्रा-सिनेमेटिक 4K एंटरटेनमेंट के लिए जबरदस्त स्ट्रीमिंग डिवाइस है। डॉल्बी विजन, HDR10+ और इमर्सिव डॉल्बी एटमॉस ऑडियो जैसी हाईटेक टेक्नीक वाली ये डिवाइस ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में आपको जबरदस्त डिस्काउंट के बाद बेहद कम दाम पर मिल सकती है। रिमोट में Alexa के साथ, आप आसानी से अपने स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। Alexa Voice Remote आपको वॉयस कमांड के साथ पसंदीदा कंटेंट को जल्दी से खोजने में मदद करता है। अमेजन की रिपब्लिक डे सेल के दौरान मिल रही शानदार डील को बिल्कुल भी मिस न करें।

कनेक्टिविटी : HDMI, वाई-फाई 6

Specifications

कनेक्टिविटी

HDMI, वाई-फाई 6

रेजोल्यूशन

4k अल्ट्रा एचडी

यूसेज

स्ट्रीमिंग डिवाइस

Amazon Great Republic Day Sale में मिल रहे हैं ये बैंक डिस्काउंट

HDFC Bank credit card: EMI पर 5000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट

IDFC First Bank credit card: EMI पर 4500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट

RBL Bank: EMI पर 7.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट

BOB card: EMI पर 7.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट

FAQs

कब शुरू हो रही है Amazon Republic Day Sale 2025 ?

ये सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 13 जनवरी की आधी रात से शुरू हो रही है। 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से ये सेल बाकी यूजर्स के लिए भी लाइव हो जाएगी।

इस सेल में कौन-कौन से आइटम कवर किए जा रहे हैं?

इस सेल में होम डेकोर, किचन, डाइनिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये अपने घर के लिए शॉपिंग करने और अपने गैजेट्स को अपग्रेड करने का शानदार मौका है।

क्या सेल शुरू होने से पहले इसके प्री-डील्स भी मिल रहे हैं?

हां, आपको अमेजन की ऑफिशियल साइड पर pre-deals सलेक्ट करना है। यहां पर आपको होम अप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी सभी पॉपुलर कैटेगरीज में डिस्काउंट शो हो जाएंगे।

क्या इस सेल के लिए बैंक ऑफर और EMI ऑप्शन उपलब्ध हैं?

हां, ग्राहक इस सेल में इंस्टेंट डिस्काउंट और EMI का लाभ ले सकते हैं। आपको SBI, HDFC जैसे बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर अच्छे ऑफर मिल रहे हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN